मंडी में इन दिनों अच्छी आवक हो रही है, लेकिन ट्रैक्टर-ट्रॉली सही तरीके से ना लगाने के कारण बार-बार जाम की स्थिति बन रही है। साथ ही सुरक्षा गार्ड, कर्मचारी भी ध्यान नहीं देते हैं, जिससे किसान को व्यापारी की दुकान तक पहुंचने में भी घंटों लग जाते हैं। इस ओर भी प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहा है।
किसान की शिकायत मिलने पर दुकान बंद की है और जांच की जा रही है। साथ ही आवक ज्यादा होने से सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक डाक की जाएगी और कांटों की जांच भी कर्मचारियों से नियमित कराएंगे।
कमलेश सोनकर, सचिव, कृषि उपज मंडी, बीना