scriptगजब के लुटेरे : थाने के पास सक्रिय किए दलाल, रुपए लेकर वापस लौटा रहे लूट का सामान | Patrika News
सागर

गजब के लुटेरे : थाने के पास सक्रिय किए दलाल, रुपए लेकर वापस लौटा रहे लूट का सामान

मोतीनगर थाना क्षेत्र में गजब के लुटेरे सक्रिय हैं। यह पहले राह चलते लोगों को रोककर चाकू की नौक पर मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान छीनते हैं और बाद में

सागरJan 20, 2025 / 07:43 pm

Madan Tiwari

मोतीनगर थाना क्षेत्र का मामला

सागर. शहर में चोरी, लूट की घटनाएं तो हो ही रहीं हैं, लेकिन मोतीनगर थाना क्षेत्र में गजब के लुटेरे सक्रिय हैं। यह पहले राह चलते लोगों को रोककर चाकू की नौक पर मोबाइल, पर्स सहित अन्य सामान छीनते हैं और बाद में रुपए लेकर बइज्जत वापस कर देते हैं। इन बदमाशों ने पुलिस थाने के आसपास अपने दलाल सक्रिय कर रखे हैं, जो शिकायतकर्ता से खुद संकर्प कर लुटेरों के पास तक लेकर जाते हैं और डील कराते हैं। इसमें थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के मिले होने के भी आरोप लग रहे हैं, हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं है।

– दलाल बोला पुलिस नहीं मैं दिलाऊंगा मोबाइल

मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री के पास दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीना था, दूसरे दिन वह थाने में शिकायत करने पहुंचा और इसके बाद जब वह थाने से बाहर निकला तो उसे वहां एक अजनबी व्यक्ति (दलाल) मिला और बोला कि मोबाइल को लेकर परेशान हो। तुम्हारा मोबाइल पुलिस नहीं, लेकिन मैं जरूर दिला दूंगा। यदि मोबाइल चाहिए तो कुछ रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता तैयार हुआ तो दलाल उसे गुलाब बाबा मंदिर के पास लेकर पहुंचा, जहां मोबाइल छीनने वाले दोनों युवक मिले, जिन्होंने 1000 रुपए लेकर युवक का मोबाइल वापस कर दिया।

– 14 जनवरी को छीना था मोबाइल

धर्मश्री निवासी अनिल पुत्र मोहनलाल अहिरवार 14 जनवरी की रात राज्यरानी ट्रेन से भोपाल से सागर लौटा था। रात करीब 9.30 बजे ट्रेन स्टेशन पहुंचने के पहले राहतगढ़ बस स्टैंड के पास रुकी तो वह वहीं उतरा और पैदल अपने घर निकल गया। रास्ते में गुलाब बाबा मंदिर के पास अनिल को 2 अज्ञात बदमाशों ने रोका और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट करते हुए वहां से भाग गए। अनिल ने दूसरे दिन मोतीनगर थाना पहुंचकर पूरी घटना बताई और एक लिखित शिकायती आवेदन पुलिस को दिया।

– कार्रवाई की जाएगी

ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। यदि बदमाश इस तरह से दलाल सक्रिय किए हैं, तो उनका पता कर कार्रवाई की जाएगी।

जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

Hindi News / Sagar / गजब के लुटेरे : थाने के पास सक्रिय किए दलाल, रुपए लेकर वापस लौटा रहे लूट का सामान

ट्रेंडिंग वीडियो