– दलाल बोला पुलिस नहीं मैं दिलाऊंगा मोबाइल
मोतीनगर थाना क्षेत्र के धर्मश्री के पास दो बदमाशों ने एक युवक का मोबाइल छीना था, दूसरे दिन वह थाने में शिकायत करने पहुंचा और इसके बाद जब वह थाने से बाहर निकला तो उसे वहां एक अजनबी व्यक्ति (दलाल) मिला और बोला कि मोबाइल को लेकर परेशान हो। तुम्हारा मोबाइल पुलिस नहीं, लेकिन मैं जरूर दिला दूंगा। यदि मोबाइल चाहिए तो कुछ रुपए लगेंगे। शिकायतकर्ता तैयार हुआ तो दलाल उसे गुलाब बाबा मंदिर के पास लेकर पहुंचा, जहां मोबाइल छीनने वाले दोनों युवक मिले, जिन्होंने 1000 रुपए लेकर युवक का मोबाइल वापस कर दिया।
– 14 जनवरी को छीना था मोबाइल
धर्मश्री निवासी अनिल पुत्र मोहनलाल अहिरवार 14 जनवरी की रात राज्यरानी ट्रेन से भोपाल से सागर लौटा था। रात करीब 9.30 बजे ट्रेन स्टेशन पहुंचने के पहले राहतगढ़ बस स्टैंड के पास रुकी तो वह वहीं उतरा और पैदल अपने घर निकल गया। रास्ते में गुलाब बाबा मंदिर के पास अनिल को 2 अज्ञात बदमाशों ने रोका और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट करते हुए वहां से भाग गए। अनिल ने दूसरे दिन मोतीनगर थाना पहुंचकर पूरी घटना बताई और एक लिखित शिकायती आवेदन पुलिस को दिया।
– कार्रवाई की जाएगी
ऐसा कोई मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है। यदि बदमाश इस तरह से दलाल सक्रिय किए हैं, तो उनका पता कर कार्रवाई की जाएगी। जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर