सागर

विद्यार्थियों से कहा साइबर अपराध को लेकर रहें सजग, दूसरों को भी करें जागरूक

पत्रिका रक्षा कवच अभियान

सागरJan 17, 2025 / 12:20 pm

sachendra tiwari

विद्यार्थियों को सजग करते हुए

बीना. पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत लगातार लोगों को साइबर अपराध को लेकर जागरूक किया जा रहा है, इमसें स्कूली बच्चों को भी शामिल किया गया है, जिससे वह स्वयं सतर्क रहें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें।
बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए बताया कि किस तरह सावधनी बरत कर साइबर अपराध से बचा जा सकता है। साथ ही अपने माता-पिता सहित आसपास भी लोगों को जागरूक करने प्रेरित किया। प्राचार्य सुनील कुमार मुढोतिया ने बताया कि आज के तकनीकी युग में हमें समझदार बनना है। साइबर अपराधी लोगों की जमा पूंजी चोरी कर रहे हैं और इससे बचने के लिए सावधान रहना होगा। यदि कोई व्यक्ति ओटीपी मांगता है, तो बिल्कुल न बताएं। मेल या किस ग्रुप में कोई लिंक आती है, तो उसपर क्लिक न करें, क्योंकि इसके क्लिक करते ही मोबाइल हैक हो सकता है और अपनी जानकारी सामने वाले व्यक्ति के पास पहुंच जाएगी। कुछ अपराधी लोगों को फोन कर सीबीआइ या पुलिस बताकर डरा, धमका रहे हैं और बचने के लिए रुपए देने की मांग की जाती है, तो उनसे डरने की बजाय तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें डिजीटल अरेस्ट कर लोगों से रुपए लिए हैं। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी भूपेंद्र सिंह ठाकुर सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
लोग हो रहे जागरूक
पत्रिका के रक्षा कवच अभियान से लोग जागरूक हो रहे हैं और संदिग्ध फोन आने पर अपराधियों के झांसे में नहीं आ रहे हैं। पेपर पढ़कर लोग साइबर अपराधों से बचने लगे हैं।

Hindi News / Sagar / विद्यार्थियों से कहा साइबर अपराध को लेकर रहें सजग, दूसरों को भी करें जागरूक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.