आपको बता दें कि, जिले के ग्राम सानौधा में मकर संक्रांति के मौके पर शुरु हुए 10 दिवसीय झूला पुल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आयोजन सानौधा सरपंच, ग्रामवासी समेत आसपास के ग्रामों के गणमान्य लोग करवाते हैं। यहां पुलिस की खास सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलती है। इस मेले की परंपरा सैकड़ों वर्ष पुरानी है। ये मेला बेवस नदी के किनारे हर साल मकर संक्रांति के दिन से शुरु किया जाता है। खास बात ये है कि, मेला स्थल पर एक प्राचीन शिव मंदिर भी है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने भी आते हैं।
यह भी पढ़ें- चमत्कारी पेड़ पर पत्तियों से ज्यादा लटक रही हैं घड़ियां, मनोकामना पूरी होने पर भक्त चढ़ाते हैं घड़ियां
थाना प्रभारी का अलग अंदाज देख हैरान रह गए लोग
वहीं, मेला प्रबंधन की ओर से सानौधा थाना प्रभारी संजय ऋषिश्वर को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। यहां, पारंपरिक राई नृत्य की भी प्रस्तुति हुई। इसके बाद थाना प्रभारी ऋषिश्वर मंच पर पहुंचे और जादू दिखाने लगे। उन्होंने जादू दिखाते हुए एक रस्सी के पहले कैंची से टुकड़े किए और फिर हाथों की सफाई दिखाते हुए उसे जोड़ दिया। साथ ही, उन्होंने रुमाल से रिंग निकालने का मैजिक भी दिखाया। थाना प्रभारी का जादुई अंदाज देख हर कार्यक्रम में शामिल कृहर कोई हैरान रह गया। यही नहीं, थाना प्रभारी ने मेले में ‘आजा तुझको पुकारे मेरा प्यार…’ गाना गाकर मेले का समां बांध दिया। थाना प्रभारी का जादू और गाना सुन दर्शक भी उनकी प्रशसां करते रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है। वहीं मेले में मनोरंजन के लिये कमेटी द्वारा राई का आयोजन भी किया गया।