scriptपहल: जिला अस्पताल और बीएमसी के सीसीटीवी कैमरा आइसीसीसी से होंगे इंटीग्रेट, मॉनीटरिंग करने में होगी आसानी | Patrika News
सागर

पहल: जिला अस्पताल और बीएमसी के सीसीटीवी कैमरा आइसीसीसी से होंगे इंटीग्रेट, मॉनीटरिंग करने में होगी आसानी

सागर. जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभी सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही स्मार्ट सिटी के आइसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने आइसीसीसी पहुंचकर शहर की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की समीक्षा की और उन्होंने जिला अस्पताल व बीएमसी की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आइसीसीसी से करने […]

सागरJan 11, 2025 / 06:30 pm

अभिलाष तिवारी

  • डिंपल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक एक समान चौड़ाई की बनाई जाएगी सड़क
  • कलेक्टर संदीप जीआर ने दिए निर्देश, विवादित स्थिति में आएंगे काम
सागर. जिला अस्पताल और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के सभी सीसीटीवी कैमरों को जल्द ही स्मार्ट सिटी के आइसीसीसी से इंटीग्रेटेड किया जाएगा। शुक्रवार को कलेक्टर संदीप जीआर ने आइसीसीसी पहुंचकर शहर की सुरक्षा से जुड़े पहलुओं की समीक्षा की और उन्होंने जिला अस्पताल व बीएमसी की मॉनीटरिंग सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से आइसीसीसी से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर संदीप जीआर की इस पहल से जिला अस्पताल व बीएमसी में होने वाले विवाद की स्थिति की सही तरीके से मॉनीटरिंग हो सकेगी और आम लोगों को भी बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

दिन में न जले स्ट्रीट लाइट्स

उन्होंने कहा कि शहर में दिन के समय एक भी स्ट्रीट लाइट न जले, सभी स्ट्रीट लाइट की मॉनीटरिंग आइसीसीसी से करें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। शहर की सड़कों को इस तरह स्मार्ट बनाएं कि एक भी स्ट्रीट लाइट बंद होने पर तत्काल पता चल सके और उसका त्वरित सुधार कार्य सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि सभी इंटीग्रेटेड सेवाओं को डेशबोर्ड पर रखें ताकि सिंगल क्लिक में डाटा रिपोर्ट प्राप्त की जा सके।

ठेकेदार को शोकॉज नोटिस जारी

निरीक्षण के दौरान सिटी स्टेडियम ग्राउंड के रखरखाव व संचालन के लिए जिम्मेदार ठेकेदार को निम्न गुणवत्ता कार्य और मौके पर अनुपस्थित पाए जाने पर शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सिटी स्टेडियम में क्रिकेट ग्राउंड का निरीक्षण किया और सिलेक्शन ग्रेड वन घास लगाकर उक्त मैदान को और बेहतर तरीके से विकसित करने के निर्देश दिए।

एक समान चौड़ाई की बनाएं सड़क

कलेक्टर जीआर ने निगमायुक्त राजकुमार खत्री व अन्य अधिकारियों के साथ शहर की आधा दर्जन सड़कों का निरीक्षण किया। उन्होंने डिम्पल पेट्रोल पंप से राधा तिराहा तक रोड का पैदल निरीक्षण किया व अलग-अलग स्थलों पर लगभग 7 मीटर से 14 मीटर तक चौड़ाई की उक्त वर्तमान रोड को एक समान चौड़ाई की व्यवस्थित रोड बनाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने दीनदयाल चौक से तीन मढिय़ा होते हुए नावमंदिर रोड, प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए डिग्री कॉलेज व एमएलबी स्कूल रोड, संगीत विद्यालय रोड, गिरधारी पुरम रोड, राजघाट रोड, सोमनाथपुरम रोड का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Hindi News / Sagar / पहल: जिला अस्पताल और बीएमसी के सीसीटीवी कैमरा आइसीसीसी से होंगे इंटीग्रेट, मॉनीटरिंग करने में होगी आसानी

ट्रेंडिंग वीडियो