पहली पारी में 319 रन की बढ़त के आधार पर सागर डिस्ट्रिक्ट सेमीफाइनल में
डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल एमपीसीए के बम्हौरी रेंगुवां स्थित क्रिकेट मैदान पर सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है।
डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चल एमपीसीए के बम्हौरी रेंगुवां स्थित क्रिकेट मैदान पर सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। सागर व निवाड़ी डिस्ट्रिक्ट के बीच खेला गया टूर्नामेंट का 2 दिवसीय मुकाबला बिना किसी जीत हार के ड्रा समाप्त हुआ, लेकिन पहली पारी में सागर डिस्ट्रिक्ट को मिली 319 रन की बढ़त के आधार पर टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, जिसमें उसका सामना 21-22 दिसंबर को टीकमगढ़ से होगा। सागर डिस्ट्रिक्ट के विकेट कीपर बल्लेबाज अवधेश राजपूत को पहली पारी में 102 रन की शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया।
डिवीजन एसोसिएशन के अनुसार सागर डिस्ट्रिक्ट की पहली पारी 397 रन के जवाब में निवाड़ी डिस्ट्रिक्ट की पूरी टीम 31. 5 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए राजदीप नायक ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। सागर डिस्ट्रिक्ट की ओर से अविरल सिंह ने 4, फतेहउल्लाह खान ने 3 विकेट लिए जबकि कप्तान विनीत रावत को 2 सफलताएं प्राप्त हुई। सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम ने पहली पारी में 319 रन की विशाल बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी करने का फैसला किया और जब टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 175 रन था तभी दोनों अंपायर ने मैच का परिणाम न आते देख दोनों कप्तानों की सहमति से मैच समाप्ति की घोषणा कर दी। पहली पारी में बढ़त के आधार पर सागर डिस्ट्रिक्ट की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
Hindi News / Sagar / पहली पारी में 319 रन की बढ़त के आधार पर सागर डिस्ट्रिक्ट सेमीफाइनल में