गर्मी आते ही बढऩे लगी आग लगने की घटनाएं
सागर•Mar 30, 2021 / 09:02 pm•
anuj hazari
Seeing the fire in Narwai, the farmers were breathless
बीना. गर्मी आते ही आग लगने की घटनाएं सामने आने लगी है, जिससे जिन किसानों की फसल खेतों में अभी खड़ी है वह चिंतित हैं। मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे धनोरा गांव के आगे स्थित पावरग्रिड के पास एक खेत की नरवाई में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रूप ले गई। पास में जिन किसानों के खेत हैं उनके खेत से उठती लपटें और धुआं देखकर होश उड़ गए थे। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के लिए दी जहां से जानकारी मिलते ही दमकल मौके पर पहुंची और आग पर समय रहते काबू पा लिया। यदि मौके पर दमकल को पहुंचने में कुछ देर और लगती तो पास में लगे अन्य किसानों के खेत तक आग पहुंच जाती है। जिसपर काबू पाना तो मुश्किल होता ही साथ ही किसानों का भी नुकसान हो जाता।
लोगों को खेत में धूम्रपान नहीं करने की दी जा रही सलाह
सरकार लगातार किसानों को जागरूक करके अपील कर चुकी है कि एक तो नरवाई न जलाए इसके अलावा खेत काम करते समय धूम्रपान भी न करें, इससे भी आगजनी की घटनाएं होती है। इसलिए सतर्क रहकर काम करें।
Hindi News / Sagar / नरवाई में लगी आग देख किसानों की फूली सांसे