scriptफूलों सजी पालकी में निकली गुलाब की चरण पादुका, नाथद्वारा के भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी ने मोहा मन | Patrika News
सागर

फूलों सजी पालकी में निकली गुलाब की चरण पादुका, नाथद्वारा के भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी ने मोहा मन

गुलाब बाबा मंदिर सागर के 17 वें वार्षिक उत्सव पर गुलाब बाबा चरण पादुका पालकी रथयात्रा बुधवार को सुबह 11.32 पर गुलाब बाबा मंदिर से आरंभ हुई। जो राहतगढ़ बस स्टैंड, भगवानगंज, कटरा, सराफा होकर सांयकालीन बेला में मंदिर लौटी। शोभायात्रा में बुंदेलखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से आए भक्तों ने गोपाला जय गोपाल की धुनों पर नाच गाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

सागरDec 05, 2024 / 10:58 am

रेशु जैन

gulabbaba

gulabbaba

गुलाब बाबा मंदिर के 17 वें वार्षिक उत्सव पर निकली शोभायात्रा

सागर. गुलाब बाबा मंदिर सागर के 17 वें वार्षिक उत्सव पर गुलाब बाबा चरण पादुका पालकी रथयात्रा बुधवार को सुबह 11.32 पर गुलाब बाबा मंदिर से आरंभ हुई। जो राहतगढ़ बस स्टैंड, भगवानगंज, कटरा, सराफा होकर सांयकालीन बेला में मंदिर लौटी। शोभायात्रा में बुंदेलखंड, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ से आए भक्तों ने गोपाला जय गोपाल की धुनों पर नाच गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। गुलाब बाबा चरण पादुका रथ को अत्यंत ही मनमोहक तरीके से सजा कर आगे भक्त झाडू लगाकर सड़क साफ कर रहे थे। मातृ शक्ति ने मराठी तरीकों से लेजम लाठी का प्रदर्शन कर आत्म रक्षा का भी प्रदर्शन किया। इस पूरी यात्रा में विशेष आकर्षण नाथद्वारा के भगवान कृष्ण की जीवंत छवि थी, तो आगे रथ में बाबाजी की फोटो स्वरूप में दर्शन दे रहे थे। मंदिर प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ. भरत आनंद वाखले एवं सचिव श्याम सोनी ने बताया कि हमेशा की तरह शोभायात्रा में स्वागत के बाद फेंकी सामग्री को हमारे भक्त तो इकट्ठा करते हैं। इस बार नगर निगम सागर ने भी स्वच्छता का संदेश देकर यात्रा के पीछे कचरा गाड़ी एवं सफाई कर्मचारी भी लगाए थे। शोभायात्रा के मंदिर में प्रवेश पर मंदिर ट्रस्ट ने चरण पादुका की बहुत ही सुंदर एवं सनातनी पद्धति से आरती कर चरण पादुका रथ को पुन: गुलाब पीठ पर स्थापित किया। राधे राधे संकीर्तन मण्डल ने अपनी प्रस्तुति देकर भक्तों को खूब नृत्य कराया। उपाध्यक्ष डालचंद पटेल एवं व्यवस्थापन के महेन्द्र सोनी ने बताया कि गुरुवार 5 दिसंबर को भंडारा के साथ दिन में बुंदेलखंड की गायक कलाकारों की प्रस्तुतियां होगी।

Hindi News / Sagar / फूलों सजी पालकी में निकली गुलाब की चरण पादुका, नाथद्वारा के भगवान कृष्ण की जीवंत झांकी ने मोहा मन

ट्रेंडिंग वीडियो