script55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी रबी सीजन की बोवनी, डीएपी खाद की भारी किल्लत | Patrika News
सागर

55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी रबी सीजन की बोवनी, डीएपी खाद की भारी किल्लत

किसानों को नहीं मिल रहा बीज, बाजार से खरीदने हो रहे मजबूर जैसीनगर. तहसील क्षेत्र में रबी की बोवनी लगभग 55000 हेक्टेयर में की जाएगी। किसान दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों की बोवनी करते हैं। यहां लगभग 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता कम होती है। ऐसी कृषि भूमि पर बोवनी की शुरुआत […]

सागरOct 19, 2024 / 02:43 am

हामिद खान

किसानों को नहीं मिल रहा बीज, बाजार से खरीदने हो रहे मजबूर

किसानों को नहीं मिल रहा बीज, बाजार से खरीदने हो रहे मजबूर

किसानों को नहीं मिल रहा बीज, बाजार से खरीदने हो रहे मजबूर

जैसीनगर. तहसील क्षेत्र में रबी की बोवनी लगभग 55000 हेक्टेयर में की जाएगी। किसान दलहन, तिलहन सहित अन्य फसलों की बोवनी करते हैं। यहां लगभग 20 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पानी की उपलब्धता कम होती है। ऐसी कृषि भूमि पर बोवनी की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो जाती है। लेकिन किसानों को समय पर बीज उपलब्ध नहीं हो पाता है।
कृषि विभाग के पास 18 अक्टूबर तक काई भी बीज उपलब्ध नहीं था। जबकि जिले के कृषि उपसंचालक बीएल मालवीय दावा कर रहे हैं बीज उपलब्ध है। जबकि जैसीनगर के कृषि विस्तार अधिकारी संतोष जैन ने बताया कि अभी बीज नहीं आया है।
सागर जिले में 14 डबल लाक गोदाम है लेकिन रैक पॉइंट से जैसीनगर को कम खाद उपलब्ध कराया जाता है जिससे क्षेत्र में खाद की किल्लत बनी रहती है। तहसील क्षेत्र की सेवा सहकारी समितियों में अभी खाद नहीं है।
जैसीनगर तहसील क्षेत्र में किसान लगभग 2000 मैट्रिक टन खाद का इस्तेमाल करते हैं जिसमें लगभग 600 टन डीएपी खाद की जरूरत पड़ती है लेकिन कृषि उपज मंडी में स्थित डबल लॉक गोदाम में डीएपी खाद की उपलब्धता नहीं है। 65 टन डीएपी खाद उपलब्ध हुआ था जिसका विक्रय हो चुका है। वर्तमान में यूरिया 300 टन एनपीके खाद 250 टन पोटाश 18 टन उपलब्ध है। डीएपी खाद की तुलना में किसान एनपीके खाद को इस्तेमाल कर सकता है। जिससे फसल को फायदा होगा।
बाजार से खरीद रहे बीज
कृषि विभाग की लेटलतीफी के चलते किसान बाजार का रुख कर रहा है। वे महंगे दामों में बीज खरीदने को मजबूर हैं। चना मसूर का बीज 13000 से लेकर 15000 रुपए क्विटंल तक बिक रहा है। गेहूं का बीज 5000 से 7000 रुपए तक बाजारों में उपलब्ध है। कृषि विस्तार अधिकारी जैन ने बताया कि नेशनल शीड कॉरपोरेशन से बीजों की सप्लाई की जाती है। जिसकी अभी तक उपलब्धता नहीं हो पाई है। वहीं जिले के कृषि उपसंचालक बीएल मालवीय बताया कि सागर जिले में बीजों का आना शुरू हो गया है दो-चार दिन में उपलब्ध हो जाएगा।

Hindi News / Sagar / 55 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होगी रबी सीजन की बोवनी, डीएपी खाद की भारी किल्लत

ट्रेंडिंग वीडियो