scriptगर्भावस्था में ही जांच कराकर शिशु को गंभीर बीमारियों से बचाएं | Patrika News
सागर

गर्भावस्था में ही जांच कराकर शिशु को गंभीर बीमारियों से बचाएं

सागर. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने मकरोनिया स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया। आयोजन में शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स सहित चंड़ीगढ़ से भी बच्चों की स्पेशलिस्ट डॉ. सौम्यता त्रिपाठी शामिल हुईं। इस दौरान डॉक्टर्स ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ. सौम्यता त्रिपाठी ने बताया कि रेबीज नामक बीमारी के टीके […]

सागरSep 27, 2024 / 11:34 am

Murari Soni

सागर. इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स ने मकरोनिया स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन किया। आयोजन में शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर्स सहित चंड़ीगढ़ से भी बच्चों की स्पेशलिस्ट डॉ. सौम्यता त्रिपाठी शामिल हुईं। इस दौरान डॉक्टर्स ने विभिन्न विषयों पर चर्चा की। डॉ. सौम्यता त्रिपाठी ने बताया कि रेबीज नामक बीमारी के टीके में आए नवीन बदलावों से अवगत कराया। उन्होंने बताया की रेबीज के बारे में अभी काफी भ्रम हैं और ये बीमारी किसी रेबीज के मरीज के संपर्क में आने से नही होती। रेबीज शत प्रतिशत जानलेवा है और इसका इलाज अभी तक संभव नही है, केवल समय पर लगे टीके से ही इससे बचा जा सकता है। डॉ. आकांक्षा जायसवाल ने गर्भस्थ शिशु के दिमाग में होने वाले कैल्सीफिकेशन की जांच व इलाज संबंधी बातें बताई। उन्होंने बताया की गर्भ में ही शिशु की जांच करवाकर उसको विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है। मुख्य अतिथि डॉ. जीएस चौबे, आइएपी प्रेसिडेंट डॉ. शालिनी हजेला, सचिव डॉ. बृजेश यादव, सिविल सर्जन डॉ. आरएस जयंत, डॉ. बीएम हुरकट, डॉ. विजय मुनोत, डॉ. पीएस ठाकुर, डॉ. मधु जैन, डॉ. संज्योत महेश्वरी मौजूद रहीं।


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक 30 को

सागर. जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्टर संदीप जीआर की अध्यक्षता में 30 सितंबर सोमवार को शाम 4 बजे कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक मेें जिला स्वास्थ्य समिति संबंधी विषयों के संबंध में चर्चा होगी।

Hindi News / Sagar / गर्भावस्था में ही जांच कराकर शिशु को गंभीर बीमारियों से बचाएं

ट्रेंडिंग वीडियो