रेलवे पीसीसीएम ने बीना, मालखेड़ी, महादेवखेड़ी का किया निरीक्षण
सागर•Sep 03, 2022 / 08:07 pm•
sachendra tiwari
Preparation to run Sabarmati Express from Mahadevkhedi station instead of Bina
बीना. बीना, मालखेड़ी, महादेवखेड़ी पर यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए शनिवार को रेलवे के पीसीसीएम (प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर) एमएस माथुर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उनसे साबरमति एक्सप्रेस को बीना की बजाय महादेवखेड़ी-आगासौद के रास्ते चलाने पर चर्चा की। जानकारी के अनुसार पीसीसीएम (प्रिंसिपल चीफ कामर्शियल मैनेजर) सुबह करीब 11 बजे परख से बीना पहुंचे और सीधे मालखेड़ी स्टेशन पहुंचकर वहां से विंंडो निरीक्षण करते हुए करोंदा स्टेशन पहुंचे। करोंदा स्टेशन पर पिछले दिनों लांच किए गए गर्डर का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने मालखेड़ी-महादेवखेड़ी के बीच डाली जा रही दूसरी रेल लाइन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद वह दोपहर करीब 1 बजे स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उन्होंने सबसे पहले आरआरआइ का निरीक्षण किया। टीटीइ रेस्ट हाउस में रुकने वाले टीटीइ स्टाफ के लिए आवश्यक सुविधाओं के बारे में चर्चा की। इसके अलावा डिप्टीएसएस ऑफिस व लॉबी का निरीक्षण करके आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। इस अवसर पर स्टेशन प्रबंधक संतोष शर्मा, डिप्टी एसएस संजय जैन, डीसीआइ आशीष अवस्थी आदि उपस्थित थे।
समय बचाने साबरमति को महादेवखेड़ी से चलाने पर चर्चा
दरअसल कई दिनों से साबरमति एक्सप्रेस को गुना से चलाने पर चर्चाएं थीं और स्थानीय अधिकारियों ने पीसीपीएम के लिए महादेवखेड़ी स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाकर वहां से साबरमति को चलाने का सुझाव दिया, ताकि इस ट्रेन का लाभ बीना व आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिल सके। क्योंकि बीना स्टेशन पहुंचने के बाद साबरमति को झांसी की ओर व झांसी की ओर से आने वाली साबरमति को गुना की ओर चलाने में इंजन बदलना पड़ता है। इस दौरान काफी समय इंजन बदलने में लगता है, जिसकी बचत के लिए महादेवखेड़ी से इस ट्रेन को चलाया जा सकता है। इसके लिए पहले वहां पर लाइट, पानी, एफओबी, स्टेशन तक पक्की सड़क सहित अन्य यात्री सुविधाओं का विस्तार करना पड़ेगा। इस सुझाव पर उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
Hindi News / Sagar / साबरमति एक्सप्रेस को बीना की बजाय महादेवखेड़ी स्टेशन से चलाने की तैयारी