scriptसमाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं- PM Modi, जानें PM की ये 11 बड़ी बातें | pm narendra modi sagar visit big statement of pm modi sant ravidas mandir ka udghatan karne bhi main hi aunga | Patrika News
सागर

समाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं- PM Modi, जानें PM की ये 11 बड़ी बातें

इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर मोदी ने की ये बड़ी बातें…

सागरAug 12, 2023 / 04:50 pm

Sanjana Kumar

pm_modi_sagar_visit_big_statement_of_modi.jpg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर शनिवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। वे सागर जिले के बड़तूमा में पहली बार आए हैं। नरेंद्र मोदी यहां संत रविदास के भव्य मंदिर की आधारशिला रख रहे हैं। यहं 100 करोड़ की लागत से संत रविदासजी का स्मारक, म्यूजियम, लाइब्रेरी, संगत हाल और कुंड बनाए जाएंगे। 12 एकड़ में फैले इस प्रोजेक्ट को महाकाल लोक की तरह ही भव्य रूप दिया जाएगा। इस अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर मोदी ने की ये 11 बड़ी बातें…

1. आज शिलान्यास किया है, 2 साल बाद लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा।

2. समाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, सब मिलकर एक साथ रहे कोई छोटा बड़ा न रहे। भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं। आजादी के अमृत काल में देश को गरीबी से मुक्त करने के प्रयास कर रहे हैं।

3. सिकलसेल अभियान जारी है, 2025 तक टीबी मुक्त होगा भारत, काला जार का प्रकोप कम हो रहा है। आयुष्मान के जरिए मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। लोग कहते हैं मोदी का कार्ड आ गया है।

4. बनारस में संत रविदासजी की जन्म स्थली में मंदिर का सौंदर्यी करण हुआ। भोपाल के गोविंदपुरा में ग्लोबल स्किल पार्क का नाम भी संत रविदास के नाम पर रखा है। इसी तरह आज देश के कई राज्यों में जनजातीय समाज के गौरव को बताने के लिए म्यूजियम बन रहे हैं। हबीबगंज स्टेशन का नाम भी गौंड समाज की रानी कमलापति के नाम पर स्टेशन का नाम रखा है। टंटया मामा का सम्मान हो रहा है। इस समाज के लोग असाधारण भूमिका निभा चुके हैं। दलित पिछड़ा और आदिवासी समाज को आज वो सम्मान मिल रहा है जिसके वो हकदार थे।

5. सबका विकास, सबका साथ, साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य।

6. मुद्रा योजना भी शुरू की गई है। इसमें बड़ी संख्या में एससी-एसटी समाज के बच्चों की है। इस समाज के लिए हमने आठ हजार करोड़ की सहायता दी है। हमारे बहुत से आदिवासी भाई बहन वन संपदा के जरिए अपना जीवन यापन करते हैं। उनके लिए देश वन धन योजना चला रहा है।

7. कोई भी दलित, वंचित, पिछड़ा बिना घर के न रहे हर गरीब के सिर पर छत हो, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास भी दिए जा रहे हैं।

8. घर में सभी जरूरी सुविधाएं हों, इसके लिए बिजली कनेक्शन, पानी कनेक्शन भी मुफ्त दिया गया है। इसका परिणाम है कि एससी एसटी समाज के लोग अपने पैरों पर खड़े हो रहे हैं। उन्हें बराबरी के साथ समाज में स्थान मिल रहा है।

9. सागर एक ऐसा जिला है जिसके नाम में तो सागर है ही, इसके एक पहचान चार सौ एकड़ की एक लाखा बंजारा झील से भी होती है। इस धरती पर लाखा बंजारा का नाम जुड़ा है। इन्होंने पानी की महत्ता को समझा था।

10. पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकार ने जनता को पीने को पानी तक नहीं दिया। आज आदिवासी क्षेत्रों में पाइप से पानी पहुंचाया जा रहा है।

11. आदिवासी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है, पोषण मिल रहा है। मप्र विकास की ओर बढ़ रहा है।

Hindi News / Sagar / समाज ऐसा हो जहां कोई भूखा न रहे, भूखे रहने की तकलीफ मैं जानता हूं- PM Modi, जानें PM की ये 11 बड़ी बातें

ट्रेंडिंग वीडियो