सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापना दिवस का आयोजन स्वर्ण जयंती सभागार में मंगलवार को किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय एवं ग्लोबल पीस फाउंडेशन के साथ अकादमिक एवं शैक्षणिक समझौता संपन्न हुआ। समझौता पत्रक पर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं ग्लोबल पीस फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. मार्कंडेय राय ने हस्ताक्षर किए। इसके तहत पीस लीडर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य अकादमिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। कुलपति ने विश्वविद्यालय में एक शांति केंद्र की शुरुआत किए जाने की घोषणा भी की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. मार्कंडेय राय ने कहा कि डॉ. गौर के प्रयासों से यह विश्वविद्यालय स्थापित हुआ था और आज इसकी कीर्ति पताका देश-विदेश में विद्यमान है। हमारे आध्यात्मिक जीवन में सागर का विशेष महत्व है। मुझे विश्वास है कि विश्वविद्यालय उच्च शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत की बात हो रही है। केवल सरकारी प्रयासों से भारत विकसित नहीं होगा बल्कि इसके लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सबसे युवा आबादी वाला देश है। हम सबका यह कर्तव्य है कि हम अपने युवाओं को मौका दें, उन्हें आगे लाएं, उन्हें शांति दूत के रूप में प्रशिक्षित करें।
कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत बनाने में महिला नेतृत्व और महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। हम सभी डॉ. गौर के दूत हैं। हमें उनके विचारों, सपनों के अनुरूप कार्य करते हुए इस विश्वविद्यालय को और आगे ले जाना है। कुलाधिपति कन्हैयालाल बेरवाल ने कहा कि आज शिक्षा के साथ संस्कारों की भी आवश्यकता है। विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण और मानवीय मूल्यों की शिक्षा देकर उन्हें संस्कार देना भी आवश्यक है। कार्यक्रम में कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संपादित पुस्तक ‘प्रज्ज्वलित दीपशिखा’ का विमोचन किया गया। यह पुस्तक विवि के हिंदी विभाग की अतिथि प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय द्वारा संपादित की गई है।
अतिथियों ने यूट्यूब चैनल ‘गौर-प्लस’ किया लांच
विश्वविद्यालय के ईएमएमआरसी केंद्र द्वारा निर्मित यूट्यूब चैनल ‘गौर प्लस’ भी लांच किया गया। केंद्र के निदेशक डॉ. पंकज तिवारी ने बताया कि इस चैनल में विद्यार्थियों के पठन-पाठन की बहुत सी सामग्री, वृत्त चित्र, रूचि पूर्ण, मनोरंजक एवं ज्ञानप्रद सामग्री नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र, राजस्थान, पंजाब सहित कई राज्यों के नृत्य का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रो. वायएस ठाकुर, प्रो. संजय जैन, प्रो. पीके कठल, प्रो. एपी त्रिपाठी, प्रो. यूके पाटिल, प्रो. आशीष वर्मा, प्रो. विजय वर्मा, प्रो. नवीन कानगो, प्रो. अजीत जायसवाल एवं प्रभारी कुलसचिव डॉ. एसपी उपाध्याय आदि मौजूद रहे।