scriptछात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश | patli Kamariya Bole Hi Hi song viral by college students | Patrika News
सागर

छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश

-‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ का जुनून-छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा Reels का नशा-शिक्षा के मंदिर में बनाई रील हो रही वायरल-कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासन समिति को दिए जांच के आदेश

सागरDec 15, 2022 / 06:36 pm

Faiz

News

छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश

इंटरनेट के इस युग में जहां एक तरफ लोगों को कई सहूलतें मिलने लगी हैं तो वहीं, इसके कई नुकसान भी हैं। खास बत ये है कि, इंटरनेट के इस युग में सोशल मीडिया का प्रभाव खासा बढ़ता जा रहा है। खासकर युवा सोशल मीडिया के दुष्परिणामों से इस समय खासा प्रभावित हैं। ये युवा लोगों से सोशली जुड़ने की चाह में हमारी संसकृति और गरिमा तक से खिलवाड़ कर देते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले से सामने आया है।


ये बात तो हम सभी जानते हैं कि, इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘रील्स’ का ट्रेंड है। रील्स बनाकर सोशली उसे लोगों तक पहुंचाने का जुनून इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। खास कर ये जुनून युवाओं में देखा जा रहा है। हाल ही में हमने देखा कि, मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर के बाहर रील बनाकर कुछ युवतियों खासा विवाद खड़ा किया था। इसके विपरीत अब मध्य प्रदेश के सागर में शिक्षा के मंदिर में रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। सागर जिले के एक कॉलेज में छात्रों द्वारा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय…’ सॉन्ग पर डांस करते हुए कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gch0i

आपको बता दें कि, जिले के राहतगढ़ महाविद्यालय से छात्र और छात्राओं द्वारा बनाए गए ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय…’ गाने पर दो अलग अलग वीडियो रील सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में छात्र और छात्राएं क्लास रूम के साथ साथ कॉलेज परिसर में डांस करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर छात्रो के इस वीडियो की खासा आलोचना शुरु हो गई है।

 

यह भी पढ़ें- हिंदू संगठनों के बाद फिल्म ‘पठान’ के विरोध में आया मुस्लिम समुदाय, उठाई बैन की मांग


वीडियो की जांच के आदेश

वायरल वीडियो में कॉलेज का मेन गेट राहतगढ़ शासकीय महाविद्यालय का नजर आ रहा है। जहां गेट के बाहर यूनिफार्म में लड़के डांस कर रहे हैं। वहीं, दूसरा वीडियो कॉलेज के अंदर का है। जहां पर लड़कियां डांस कर रही है। हालांकि, पत्रिका इस बात की पुष्टि नहीं करता कि, ये दोनों वीडियो संबंधित कॉलेज के ही हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर मीडिया द्वारा शासकीय कॉलेज के प्राचार्य डॉ चंदन सागर से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि, वीडियो के आदार पर मामला अनुशासन समिति को सौंप दिया है। जांच में कॉलेज छात्रों द्वारा इस तरह के कृत्य की पुष्टि होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Sagar / छात्रों के सिर चढ़कर बोल रहा ‘पतली कमरिया बोले हाय हाय’ सॉन्ग, शिक्षा के मंदिर में बना डाली Reels, जांच के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो