हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए लाएंगे क्रांति
पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि हम अब हिंदी, हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए पदयात्रा शुरु करने जा रहे हैं। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए जो काम धीरे-धीरे कर रहे थे। अब वह काम तेज स्पीड में करेंगे। हर गलियों-चौबारों में हर व्यक्ति के दिलों में हिंदी, हिंदुत्व और हिंदुस्तान के लिए क्रांति उनके दिलों में खड़ी करेंगे।
हाथरस पर दिया बड़ा बयान
हाथरस की घटना को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि पहली बात तो हाथरस वाले बाबा किसी परंपरा के साधु नहीं है। लोगों को ऐसी जगह जानें से बचना चाहिए। अव्यवस्थाओं के कारण यह स्थिति उत्पनन हो जाती है। आपने किसी को जूते पहनकर प्रवचन करते देखा है। बाबा और महात्मा वही है, जो अपने से ज्यादा भक्तों की चिंता करे। हमारा मानना इतना है कि ऐसी जगहें जाने से बचना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। दूर से ही गुरु की दृष्टि पड़ जाए तो उसे गुरु का आशीर्वाद मान लेना चाहिए।