scriptज्यादा बारिश से धान की फसल को हुआ लाभ, होगा अच्छा उत्पादन | Patrika News
सागर

ज्यादा बारिश से धान की फसल को हुआ लाभ, होगा अच्छा उत्पादन

इस वर्ष किसानों ने 3140 हेक्टेयर में की है धान की बोवनी, बारिश से सोयाबीन, उड़द की फसल को हुआ है नुकसार

सागरOct 06, 2024 / 12:36 pm

sachendra tiwari

Paddy crop benefited from excess rain, there will be good production

लहलहाती धान की फसल

बीना. इस वर्ष ज्यादा बारिश होने से सोयाबीन और उड़द की फसल प्रभावित हुई है, लेकिन धान की फसल को लाभ हुआ है। जिन किसानों ने धान की बोवनी है, उन्हें अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।
जानकारी के अनुसार इस वर्ष क्षेत्र में 3140 हेक्टेयर में धान की बोवनी की गई है, जो पिछले से ज्यादा है। सितंबर माह तक 70 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है, जिससे उड़द, सोयाबीन की फसल को तो नुकसान हुआ है, लेकिन धान की फसल लहलहा रही है। अभी भी खेतों में पानी भरा है, जिससे फसल अच्छे से पक जाएगी। पिछले वर्ष बारिश कम होने से किसानों को फसल की सिंचाई करनी पड़ी थी। किसानों का कहना है कि धान का उत्पादन अच्छा होने की उम्मीद है, लेकिन मंडी में दाम बढऩे चाहिए और समर्थन मूल्य भी बढ़ाया जाए। क्योंकि पिछले वर्ष भी दाम नहीं बढ़ाए गए थे।
सोयाबीन का रकबा है सबसे ज्यादा
क्षेत्र में सबसे ज्यादा 41 हजार हेक्टेयर में सोयाबीन की बोवनी की गई है। जबकि कृषि विभाग के अधिकारी सभी फसलों की बोवनी करने की सलाह देते हैं, जिससे बारिश कम या ज्यादा होने पर नुकसान ना उठाना पड़े।

Hindi News / Sagar / ज्यादा बारिश से धान की फसल को हुआ लाभ, होगा अच्छा उत्पादन

ट्रेंडिंग वीडियो