सागर

पोस्टर के माध्यम से दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सागरJun 28, 2020 / 08:52 pm

sachendra tiwari

Online poster competition

बीना. शासकीय गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय नशा दिवस के उपलक्ष्य में द्वितीय दिन ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता नशा मुक्त समाज विषय पर आयोजित की गई।
छात्राओं को संदेश देते हुए प्राचार्य डॉ. चंदा रत्नाकर ने कहा कि यदि हमारा सामाजिक वातावरण नशा मुक्त हो जाता है तो आज का एक-एक नागरिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण में अपना जीवन यापन करेगा। इसके लिए जरूरी है शराबबंदी, नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध, युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और नशीली वस्तु के सेवन व प्रचार-प्रसार के विरोध में समाज का विशेषकर महिलाओं का संगठित होना। प्रभारी डॉ. उमा लवानिया ने कहा कि युवा पीढ़ी में नशे का बढ़ता चलन गंभीर चिंता का विषय है। नशा स्वयं तो एक सामाजिक समस्या है ही तथा इसका सेवन करने से समाज में और अन्य नई समस्याएं जन्म ले लेती हैं। सभी को इसका विरोध अपने-अपने घरों से ही प्रारंभ करना चाहिए। सहयोगी डॉ. निशा जैन ने कहा कि सभी छात्राओं ने अपने-अपने पोस्टर के माध्यम से तंबाकू को कहें न, नशीले पदार्थों से दूर रहो, पीते आप सिगरेट, सिगरेट आपको पीती, बोतल छोडि़ए घर जोडि़ए आदि संदेशों के माध्यम से समाज को एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है। प्रतियोगिता में प्रथम समीक्षा दांगी, अंजलि दांगी, रोशनी अहिरवार, द्वितीय शालू ठाकुर, अंजलि तिवारी, तृतीय स्थान रेणुका लिटोरिया, नंदिनी मुडोतिया ने प्राप्त किया।

Hindi News / Sagar / पोस्टर के माध्यम से दिया नशा मुक्त समाज का संदेश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.