सागर

निश्चय की 157 रन की पारी के दम पर चंबल ने बनाए 413 रन, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

एमएम जगदाले ट्रॉफी सागर. एमपीसीए के एमएम जगदाले अंडर-15 इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बम्होरी रेंगुआ स्थित चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर सागर व चंबल डिवीजन के बीच चल रहा ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला बिना किसी जीत-हार के समाप्त हुआ। इस 3 दिवसीय मुकाबले में पहली पारी में मिली 169 रन की बढ़त के […]

सागरJan 16, 2025 / 06:57 pm

नितिन सदाफल

अंडर-15 इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट

एमएम जगदाले ट्रॉफी
सागर. एमपीसीए के एमएम जगदाले अंडर-15 इंटर डिविजनल क्रिकेट टूर्नामेंट में बम्होरी रेंगुआ स्थित चंदू सरवटे क्रिकेट मैदान पर सागर व चंबल डिवीजन के बीच चल रहा ग्रुप बी का आखिरी मुकाबला बिना किसी जीत-हार के समाप्त हुआ। इस 3 दिवसीय मुकाबले में पहली पारी में मिली 169 रन की बढ़त के आधार पर चंबल डिवीजन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले रीवा में खेले जाएंगे। 157 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले चंबल डिवीजन के हरफनमौला खिलाड़ी निश्चय सिकरवार को प्लेयर ऑफ दी मैच चुनते हुए 5 हजार रुपए का अवॉर्ड दिया गया, उन्हें एमपीसीए के पर्यवेक्षक सलीम खान ने पुरस्कृत किया। इस मैच के अंपायर शहडोल के राकेश त्रिपाठी व रीवा के राकेश सिंह चंदेल रहे, जबकि स्कोरर सागर से गजेंद्र विश्वकर्मा रहे।
सागर डिवीजन की पहली पारी 244 रन के जवाब में चंबल डिवीजन की टीम ने अपने मंगलवार के स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन से आगे खेलना शुरू किया 413 रन का विशाल स्कोर बनाया। चंबल के बल्लेबाज निश्चय सिकरवार ने 157 रन की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को 400 पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई। सागर डिवीजन की ओर से आकर्ष विश्वकर्मा और गौरांग कच्छवाहा ने 3-3 विकेट लिए, जबकि तुषार गंगवानी को 2 और यूसुफ खान को एक सफलता मिली।

कप्तानों की सहमति से मैच ड्रा घोषित

चंबल की टीम के ऑलआउट होने के बाद 169 रन से पिछड़ी सागर की टीम ने अपनी दूसरी पारी की बल्लेबाजी शुरू की, टीम का स्कोर जब चायकाल के समय 4 विकेट पर 81 रन था तभी अम्पायरों ने दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति से मैच को बिना किसी जीत-हार के ड्रा समाप्त घोषित कर दिया और पहली पारी मिली 169 रन की बढ़त के आधार पर चंबल डिवीजन की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / निश्चय की 157 रन की पारी के दम पर चंबल ने बनाए 413 रन, सेमीफाइनल में पहुंची टीम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.