रेट बढ़ जाएंगे इसलिए अभी से प्लॉट बुक कर लो
बटालियन रोड पर घाटी के नीचे बिना नाम की कॉलोनी में पूछा गया तो वहां मौजूद धर्मेंद्र चौधरी नाम के कथित कॉलोनाइजर ने कहा कि कॉलोनी का नाम मंगलमूर्ति है, अभी कार्य चल रहा है इसलिए नाम नहीं लिखवाया। सडक़, पानी की व्यवस्था हम कर रहे हैं, व्यवस्था होने के बाद रेट बढ़ जाएंगे इसलिए अभी से प्लॉट बुक कर लो, जब रेरा व नपा की अनुमति की बात आई तो उसने कहा कि सब हो जाएगा कोई बड़ी बात नहीं है।बंडा, सेमराबाग और बटालियन रोड पर 230 से अधिक अवैध कॉलोनियां
मकरोनिया में सिविल लाइन रोड, सदर रोड पर कैंट की जमीन है, लिहाजा इन सडक़ों पर कॉलोनियां विकसित होने पर विराम लगा है लेकिन बंडा रोड, सेमराबाग सडक़ और बटालियन रोड पर चारों तरफ करीब 230 से अधिक अवैध कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं, हर दिन कोई न कोई नई कॉलोनी चर्चा में आ जाती है। नपा प्रशासन कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ नोटिस देता है और कार्यालय बुलाकर मामला रफा-दफा कर देता है।ऐसे जाल में फंसाते हैं ग्राहक
आम लोगों को जाल में फंसाने के लिए कॉलोनाइजर तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं। जब भी कोई ग्राहक प्लॉट का रेट पूछने या देखने जाता है तो कॉलोनाइजर के लडक़े आसपास बने रहते हैं, वह ग्राहक के सामने दूसरा ग्राहक बनकर जाते हैं और उनके सामने ही सौदा फाइनल करने, चैक-कैश देने, प्लॉट का रेट बढऩे जैसी चर्चा करते हैं ताकि ग्राहक उनकी बातों में आ जाए।3 माह से सिर्फ जांच ही चल रही
नपा सीएमओ पवन शर्मा ने आते ही मकरोनिया की 60 से अधिक अवैध कॉलोनियों को नोटिस जारी किए थे। नोटिस दिए 3 माह से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई सामने नहीं आई है। हालही में हुई अतिक्रमण की बड़ी कार्रवाई के बाद अब लोगों को प्रशासन से उम्मीद है कि शासन मकरोनिया में अवैध कॉलोनियों पर भी एक्शन ले।पवन शर्मा, सीएमओ नपा मकरोनिया।