सागर

यात्रा के नए नियम ने बिगाड़ा समर वेकेशन ट्रिप, अभी से प्लान नहीं कर पा रहे कहां जाएं, कई ट्रेनें पहले से फुल

पहले 90 दिन पहले करा सकते थे रिजर्वेशन, अब घटाकर कर दिए गए हैं 60 दिन

सागरJan 17, 2025 / 12:30 pm

sachendra tiwari

फाइल फोटो

बीना. रेलवे का यात्रा के 60 दिन पहले रिजर्वेशन कराने का नियम लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, लोग हर साल इसी समय समर विकेशन के लिए यात्रा का प्लान बनाकर रिजर्वेशन करा लेते थे, क्योंकि 90 दिन पहले तक लोग रिजर्वेशन करा सकते थे, लेकिन अभी नियम बदल जाने व बच्चों की वार्षिक परीक्षा न होने के कारण लोग निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, जिससे उन्हें दिक्कत हो रही है।
दरअसल रेलवे ने पिछले साल नियमों में बदलाव करते हुए रिजर्वेशन कराने 90 दिन की अवधि को कम करते हुए 60 दिन कर दिया था। यही कारण है कि लोग यह निर्णय नहीं ले पा रहे हैं कि वह कब यात्रा करने के लिए जाएं। अभी से यदि कोई व्यक्ति 90 दिन बाद का रिजर्वेशन कराता है, तो उसे अधिक से अधिक 16 मार्च तक का रिजर्वेशन मिलेगा। जबकि उस समय तक स्कूल, कॉलेजों की परीक्षाएं चलती हैं, जिससे यात्रा कराने का प्लान लोगों का फेल हो रहा है।
नियम से हो रही है दिक्कत
हर साल परिवार के साथ एक बार ही बाहर घूमने के लिए जाते हैं, लेकिन रिजर्वेशन नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि जिस समय यात्रा करना है उस समय का रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है। पिछले साल रिजर्वेशन की अवधि को कम करने से दिक्कत हो रही है।
मुकेश रजक, शहरवासी
सुविधा की जगह हो रही असुविधा
रेलवे ने न जाने क्या सोचकर रिजर्वेशन की अवधि को कम किया है, जबकि 90 दिन पहले रिजर्वेशन कराके रखने से निश्चिंत होकर यात्रा कर लेते थे। अब यह भी प्लान नहीं बना पा रहे हैं कि कहीं घूमने जाएं या न जाएं।
रविन्द्र ठाकुर, शहरवासी
होना पड़ेगा परेशान
इस साल समर विकेशन में घूमने के लिए तत्काल टिकट पर ही यात्रा करनी पड़ेगी। यह भी जरूरी नहीं है, उसमें क्लीयर टिकट हमें मिलेगा या नहीं। रेलवे ने नए नियम से केवल लोगों को उलझन पैदा करने का काम किया गया है, जिसे बदला जाना चाहिए।
सुरेन्द्र पटेल, शहरवासी

Hindi News / Sagar / यात्रा के नए नियम ने बिगाड़ा समर वेकेशन ट्रिप, अभी से प्लान नहीं कर पा रहे कहां जाएं, कई ट्रेनें पहले से फुल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.