बीना. तहसील कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक निर्मला सप्रे अचानक पहुंच गईं, जहां करीब तीन लोग ही शिकायत करने मौजूद थे। इस दौरान करीब पांच विभाग के अधिकारी नहीं मिले, जिसपर विधायक ने कुछ विभाग प्रमुखों को फोन पर ही फटकार लगाई। विधायक ने एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई से ज्यादा समस्याएं तो उनके घर और कार्यालय में आ जाती हैं, इसका सीधा मतलब है कि जनसुनवाई में लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि इस ओर लोगों का रुझान कम होता जा रहा है। उन्होंने जनसुनवाई के लिए लोगों को प्रेरित करने की बात कही। विधायक ने जानकारी ली कि किस-किस विभाग से अधिकारी नहीं आए हैं, जिसमें पता चला कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पीएचइ विभाग, पुलिस विभाग और बीएमओ नहीं पहुंचे हैं। इसपर उन्होंने नाराजगी जताई। साथ ही सीएमओ आरपी जगनेरिया को फटकार लगाते हुए कहा कि पूरे शहर में सफाई व्यवस्था चौपट हो गई और खिलौनों जैसी चार छोटी-छोटी कचरा गाड़ी कंपनी ने लगाई हैं, जो कचरे का वजन भी नहीं उठा पा रही हैं और उनकी बैटरी रास्तें में ही डिस्चार्ज हो जाती हैं, जिसपर सीएमओ ने दो-चार दिन में ही बड़ी गाडिय़ां लाने का आश्वासन दिया है। विधायक ने एसडीएम से कहा कि पिछले कई माहों से समीक्षा बैठक नहीं हो पा रही है, 26 जनवरी के बाद प्रत्येक विभाग के प्रमुख अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की जाए। साथ ही विकास यात्रा और भूमिपूजन में कई प्रकार की समस्याएं सामने आती हैं और अधिकारी न होने से निराकरण नहीं हो पाता है।
शहर की खबरें:
Hindi News / Sagar / जनसुनवाई में पहुंची विधायक, कहा कि इससे ज्यादा शिकायतें उनके घर और कार्यालय में आती हैं