महाराजपुर के रहने वाले 25 साल के अभिलाष और 16 साल अनु दोनों गणेश विसर्जन के लिए महाराजपुर से डूंगर गांव के तालाब में गणेश विसर्जन करने के लिए गए थे। रात का समय होने से गणेश विसर्जन के दौरान पैर फिसलने से दोनों युवक तालाब में जा गिरे। जिसमें डूबने से दोनों युवकों की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन, तालाब की गहराई ज्यादा होने से उन्हें बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों की रात में स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश की। लेकिन अंधेरा होने से कोई पता नहीं चल सका।
यह भी पढ़ें- गणेश पंडाल में अश्लीलता : एक तरफ रखी गणेश प्रतिमा, दूसरी तरफ ‘आज की रात मजा हुस्न का..’ पर लगे ठुमके, Video सुबह रेस्क्यू किए गए दोनों शव
दोनों युवकों को खोजने के लिए सागर से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों के शव रेस्क्यू कर तालाब से बाहर निकाले गए। बताया जा रहा है कि, तालाब में विसर्जन स्थल पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और न ही लाइट की व्यवस्था थी। स्थानीय लोगों ने अव्यवस्थाओं को हादसे का कारण बताया है। हादसे के बाद दोनों युवकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है। एसडीआरएफ प्रभारी करन शिल्पकार की मानें तो देर रात दो युवकों के तालाब में डूबने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुबह तक दोनों शव रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिए गए हैं।