script189 पेज की कॉफी टेबल बुक में मिलेगी जिले के सांस्कृतिक विरासत की जानकारी | Patrika News
सागर

189 पेज की कॉफी टेबल बुक में मिलेगी जिले के सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 189 पेज की कॉफी टेबल बुक सागर जिले की सांस्कृतिक विरासत का विमोचन किया। इस पुस्तक में हिंदी एवं अंग्रेजी में प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल एवं आधुनिक कालीन सागर के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास की सचित्र जानकारी प्रस्तुत की गई है

सागरDec 06, 2024 / 11:32 am

रेशु जैन

exilance_f687eb

exilance_f687eb

डॉ. हरिसिंह गौर विवि में जिले की सांस्कृतिक विरासत पुस्तक का हुआ विमोचन

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में 189 पेज की कॉफी टेबल बुक सागर जिले की सांस्कृतिक विरासत का विमोचन किया। इस पुस्तक में हिंदी एवं अंग्रेजी में प्राचीन काल से लेकर मध्यकाल एवं आधुनिक कालीन सागर के राजनीतिक एवं सांस्कृतिक इतिहास की सचित्र जानकारी प्रस्तुत की गई है। इस कॉफी टेबल बुक द्वारा अब विद्यार्थी, शोधार्थी एवं जन सामान्य सागर के इतिहास की संपूर्ण सचित्र जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।प्रोफेसर नागेश दुबे एवं प्रोफेसर बीके श्रीवास्तव के प्रधान संपादकत्व में संपादित सागर जिले की कॉफी टेबल बुक का विमोचन कुलाधिपति कन्हैया लाल बेरवाल एवं कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने किया। इस कॉफी टेबल बुक के निर्माण के संपादक मंडल के सदस्य डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. शिवकुमार पारोचे, डॉ. मशकूर अहमद कादरी, डॉ. नेहा राजपूत, डॉ रमेश यादव, डॉ. सुल्तान सलाहुद्दीन, डॉ. राजेश कुमार, अनुभव जैन, मोहम्मद आदिल खान,माधव चंद्र चंदेल, गोविंद सरवैया एवं सुजीत पुरी गोस्वामी हैं।
ऐतिहासिक स्थलों की दी जानकारी

इस कॉफी टेबल बुक में जिले के प्रागैतिहासिक काल से लेकर 20 वीं शताब्दी ईस्वी तक की दीर्घ समयावधि की सांस्कृतिक यात्रा को सम्मिलित किया गया है। इसमें महत्वपूर्ण पुरास्थल एरण, चित्रित शैलाश्रयों, सागर जिले के महत्वपूर्ण मंदिरों, प्रतिमाओं, जिले में स्थित ऐतिहासिक गढ़पहरा, धामोनी, राहतगढ़ , डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, विश्वविद्यालय स्थित पुरातत्व संग्रहालय, जिला पुरातत्व संग्रहालय एवं सागर शहर की महत्वपूर्ण विरासतों के बारे में शोधपरक विवरण आकर्षक चित्रों सहित दिया गया है।

Hindi News / Sagar / 189 पेज की कॉफी टेबल बुक में मिलेगी जिले के सांस्कृतिक विरासत की जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो