वेटिंग टिकट के साथ सफर किया, तो पेनाल्टी के साथ ही आगामी स्टेशन पर उतरना होगा। ऐसा इसलिए किया जा रहा है, ताकि इन श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो, लेकिन इस सख्ती का उल्टा असर हो रहा है।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: इस आदमी की रील ने रेलवे में मचाया हड़कंप…तुरंत ट्रैक से बढ़ानी पड़ी ट्रेन
चेकिंग स्टॉफ करेगा सख्ती
बीना ( सागर) स्टेशन पिछले कुछ दिनों में यात्री सुविधाओं को लेकर शिकायतें बढ़ गई हैं। अब तक विशेष श्रेणी का वेटिंग काउंटर टिकट लेकर रेल यात्री सफर कर लेते हैं। साथ ही एक पीएनआर पर एक सीट कंफर्म होने पर वेटिंग के सभी अन्य यात्री भी सफर कर लेते थे। इस कारण स्लीपर और एसी कोच में तय सीट के मुकाबले अधिक यात्री हो जाते थे। यात्री सुविधाओं और सुरक्षा को लेकर रेलवे ने चेकिंग से जुड़े स्टाफ को ट्रेनों में लगा दिया है। जिससे व्यवस्थाएं बनीं रहें।पेनाल्टी के साथ जनरल कोच का सफर (Indian Railway coach)
-ट्रेनों में वेटिंग और जनरल की टिकट लेकर स्लीपर और एसी कोच में सफर करने पर अब पेनाल्टी भरनी होगी। -एसी कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर पेनाल्टी और अगले स्टेशन का किराया भी देना होगा। -स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट पर सफर करने पर पेनाल्टी के साथ आगामी स्टेशन तक का किराया देना होगा। -जनरल का टिकट लेकर एसी कोच में सफर करने पर हायर ट्रेवल्स टिकट की रसीद बनती थी, जिसे अब बंद किया गया है।