सागर

जर्जर बिल्डिंग में लग रहा घाटमपुर स्कूल

संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान नया भवन बनाने के दिए निर्देश सागर. प्राथमिक शाला का घाटमपुर का बुधवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण किया। यहां बच्चे जर्जर स्कूल में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। ठिठुरन भरी सर्दी स्कूल के बाहर फर्श पर कक्षाएं संचालित की जा रहीं थीं। संभागायुक्त डॉ. रावत ने […]

सागरJan 16, 2025 / 06:48 pm

नितिन सदाफल

प्राथमिक शाला का घाटमपुर का बुधवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण किया

संभागायुक्त ने निरीक्षण के दौरान नया भवन बनाने के दिए निर्देश
सागर. प्राथमिक शाला का घाटमपुर का बुधवार को संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने निरीक्षण किया। यहां बच्चे जर्जर स्कूल में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे। ठिठुरन भरी सर्दी स्कूल के बाहर फर्श पर कक्षाएं संचालित की जा रहीं थीं। संभागायुक्त डॉ. रावत ने विद्यालय क्षतिग्रस्त होने की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि तत्काल जमीन चिह्नित की जाए। नया भवन बनाने के लिए पटवारी एवं सचिव को निर्देशित किया कि तत्काल प्रस्ताव तैयार करें और वरिष्ठ कार्यालय को प्रस्तुत करें, जिससे की नया भवन जल्द से तैयार कराया जा सके।
संभागायुक्त ने विद्यालय परिसर में बन रहे मध्यान्ह भोजन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि मध्यान्ह भोजन में रंगीन रोटी वितरित की जाए। मुनगा के फूल एवं फली का उपयोग किया जाए। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन पूर्ण रूप से पोषण युक्त होना चाहिए। उन्होंने विद्यालय की कक्षा पहली से 5 वीं तक के विद्यार्थियों से 11 ,12 का पहाडा़ पूछा एवं 69, 79, 89 गिनती के अंकों के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कक्षा 5 में मौजूद विद्यार्थियों से हिंदी की किताब का अध्ययन भी कराया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक सरोज प्रजापति, संतोष लोधी, मालती उपाध्याय, रोजगार सहायक गिरीश पांडे, सरपंच कौशल्या ठाकुर सहित ग्रामवासी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / जर्जर बिल्डिंग में लग रहा घाटमपुर स्कूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.