scriptखेत में चल रहा था जुआ फड़, घेराबंदी कर 5 जुआरियों को दबोचा | Patrika News
सागर

खेत में चल रहा था जुआ फड़, घेराबंदी कर 5 जुआरियों को दबोचा

बहेरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रुसल्ला गांव के एक खेत में चल रहे जुआ फड़ को पकड़ा है। आरोपी खेत में बिजली खंभे पर लगी लाइट की रोशनी में हार-जीत के

सागरJan 03, 2025 / 12:04 pm

Madan Tiwari

सागर. बहेरिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रुसल्ला गांव के एक खेत में चल रहे जुआ फड़ को पकड़ा है। आरोपी खेत में बिजली खंभे पर लगी लाइट की रोशनी में हार-जीत के दांव लगा रहे थे। जुआ फड़ की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 5 जुआरियों को दबोच लिया। हालांकि अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी मौके से भाग निकले। पुलिस सभी को थाने लेकर पहुंची, जहां जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि रुसल्ला गांव के एक खेत में जुआ फड़ चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां रूपाली ढाबा के सामने खेत में कुछ लोग हार-जीत का दांव लगाते नजर आए। जुआरियों ने जैसे ही पुलिस को आते देखा तो वह भागने लगे, टीम ने घेराबंदी की और 5 आरोपियों को दबोच लिया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भाग गए। पुलिस ने आरोपियों व फड़ से 11810 रुपए और ताश के 52 पत्ते जब्त किए हैं।

– इन जुआरियों को पकड़ा

पकड़े गए जुआरियों में बल्लू पुत्र कल्याण सिंह ठाकुर 54 साल, लखन पुत्र दशरथ अहिरवार 38 साल, जितेन्द्र पुत्र बलीराम अहिरवार 28 साल तीनों निवासी रुसल्ला गांव, निशांत उर्फ निशीकांत पुत्र गोटीराम पटेल 20 साल व नयनदीप पुत्र हल्काई बसंल 23 साल दोनों निवासी मोहली गांव शामिल हैं।

Hindi News / Sagar / खेत में चल रहा था जुआ फड़, घेराबंदी कर 5 जुआरियों को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो