बारिश में भरता है पानी
सागर•Dec 28, 2022 / 09:09 pm•
sachendra tiwari
Fear of accidents on narrow culvert on Kachcha road, not being widened
बीना. कच्चा रोड पर थाना के पीछे नाले पर संकरी पुलिया के कारण हादसों का डर बना रहता है। इसके बाद भी इसे चौड़ा नहीं किया जा रहा है। साथ ही बारिश में रोड पर पानी भरता है। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिया को चौड़ा करने की मांग की जा रही है। थाना के पीछे मोड़ पर नाले के ऊपर पुलिया बनाई गई है, जो संकरी है और उसके बाजू से ही ट्रांसफॉर्मर लगा होने से हादसों का डर बना रहता है। पुलिया संकरी होने के कारण यदि एक कार निकलती है, तो वहां से दूसरा वाहन निकालने के लिए जगह नहीं बचती। लोगों द्वारा लंबे समय से पुलिया के चौड़ीकरण की मांग की जा रही है, जिससे वाहन चालकों को परेशान न होना पड़े। साथ ही पुलिया की सफाई भी अच्छे से होगी। इसी रोड पर स्कूल के सामने एक पुलिया बनाई गई है, जिसकी ऊंचाई बहुत ज्यादा है, जहां से वाहन चालकों को वाहन निकालने में परेशानी होती है। कई बार वाहन टकरा भी जाते हैं। साथ ही बारिश में पानी का भराव होता है, क्योंकि पानी निकासी सही तरीके से नहीं हो पाती है।
खंभों को नहीं किया जा रहा शिफ्ट
कच्चा रोड पर कुछ वर्ष पूर्व चौड़ीकरण किया गया था, लेकिन बिजली के खंभों को शिफ्ट नहीं किया गया है। यह खंभे बीच में आ गए हैं और वाहन चालकों के टकराने का खतरा बना रहता है। क्रॉसिंग करते समय वाहन टकराने का खतरा ज्यादा रहता है। चौड़ीकरण का कार्य भी कुछ जगह करने के बाद अधूरा छोड़ दिया है।
डामरीकरण के लिए डल चुका है प्रस्ताव
इस रोड के डामरीकरण का प्रस्ताव बैठक पर रखा जा चुका है, क्योंकि पूरे रोड पर गड्ढे हो गए हैं। यदि डामरीकरण होता है तो यहां से वाहन तेज गति से निकलेंगे और बीच में आने वाले खंभों से खतरा और बढ़ेगा।
Hindi News / Sagar / कच्चा रोड पर संकरी पुलिया पर हादसों का डर, नहीं किया जा रहा चौड़ा