51 लीटर दूध से हुआ अभिषेक जन्माष्टमी पर ठाकुर देवालय मंदिर सदर में सुबह 10 बजे से 51 लीटर दूध से भगवान कृष्णजी का अभिषेक किया गया। गणेश विनीता केसरवानी ने अभिषेक किया। इस मौके पर पंडित आशुतोष कटारे, राकेश गुप्ता, हरि नारायण सेन, रोहिणी साहू, प्रीति राठौर, अलका केसरवानी, रुक्मणि केसरवानी सहित भक्त मौजूद रहे।
वृंदावन बाग में मना उत्सव वृंदावन बाग मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को मनाया गया। महंत नर हरिदास महाराज ने बताया कि दिनभर मंदिर का गर्भगृह बंद रहा। शाम 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक भजन-कीर्तन, बधाई व जन्मोत्सव के पद गायन हुए। रात 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती हुई। भगवान का नई पोशाक व स्वर्ण रजत आभूषणों से श्रृंगार किया गया। आरती के बाद जन्म की स्तुति गाई। बड़ी संख्या में भक्त जन्म उत्सव में शामिल हुए।
यादव समाज ने निकाली वाहन रैली गोवर्धन मंदिर रिमझिरिया से यादव समाज के द्वारा वाहन रैली निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में यादव समाज के लोग शामिल हुए। ग्वाल महासभा युवा जिलाध्यक्ष शंकर पहलवान ने बताया कि मंगलवार को चल समारोह निकाला जाएगा। जिसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की झांकी, अखाड़ा प्रदर्शन, भजन मंडली, गायन टोलियां, बरेदी नृत्य मंडली एवं महिला मंडली आदि शामिल होगी।
आतिशबाजी से रंगीन हुआ आसमान, भजनों पर झूमकर नाचे भक्त सागर. बामोरा में स्थित भगवान राधाकृष्ण रुद्राक्ष धाम मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव सोमवार को मनाया गया। सुबह 10.30 बजे इंदौर के हनुमंत ध्वज पथक बैंड की प्रस्तुति के साथ आरती शुरू हुई। दिनभर भजनों की प्रस्तुति का दौर चला। जिसमें भक्त जमकर झूले। जन्माष्टमी की संध्या 7 बजे से रात 12 बजे तक प्रत्येक पहर भव्य रंगारंग आतिशबाजी से आसमान रोशन हो गया। इस मौके पर राधा कृष्ण नाटिका, लोक भजन संगीत, बरेदी नृत्य, माडर्न आर्केस्ट्रा एवं बधाई नृत्य आदि की प्रस्तुति हुई। माडर्न आर्केस्ट्रा ने आनंद की वर्षा कर दी। सजा लो घर को गुलशन सा, मेरे सरकार आए हैं…, ब्रज में हो रई है जैकार, ब्रज में यशोदा ने लाल जायो है…, जैसे भजनों पर भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने झूम कर आनंद लिया। इस मौके पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भक्त जब लीन होता है तो भक्ति नृत्य रूप में स्वत: प्रकट हो उठती है। कार्यक्रम में सांसद डॉ. लता वानखेड़े, विधायक प्रदीप लारिया, महापौर संगीता तिवारी, डॉ. सुशील तिवारी, पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व विधायक महेश राय, पूर्व विधायक पारूल साहू, नीरज केशरवानी, पूर्व मंत्री नारायण कबीर पंथी, विधायक निर्मला सप्रे, जिला भाजपा अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, रिशांक तिवारी एवं सूर्यांश तिवारी आदि शामिल हुए।