नगर पालिका प्रशासन का निर्णय
सागर•Oct 03, 2018 / 04:08 pm•
manish Dubesy
Each community will build a community hall sagar
तीन में लग चुके टेंडर तो तीन वार्डों के लिए सामुदायिक भवनों की स्वीकृति
एक सामुदायिक भवन का हाल ही में हो चुका लोकार्पण
सागर. मकरोनिया नगरपालिका क्षेत्र में हर वार्ड में एक-एक सामुदायिक भवन बनाने की प्लानिंग तैयार की गई है। मकरोनिया की स्थानीय सरकार ने इस दिशा में सिलसिलेवार निर्णय भी ले लिए हैं। मकरोनिया नपा अध्यक्ष सुशीला रोहित ने बताया कि सभी १८ वार्डों में सामुदायिक भवन बना रहे हैं। वर्तमान में क्षेत्र में विकास कार्यों की बेहद जरुरत है। क्षेत्र के लोग इतने सक्षम नहीं कि वे होटलों या अन्य स्थानों पर ज्यादा पैसे देकर कार्यक्रम आयोजित कर सकें। सामुदायिक भवनों के बनने से क्षेत्र की जनता को फायदा होगा।
अब तक ये हुए निर्णय
शिवाजी वार्ड, वल्लभ भाई पटेल और महात्मा गांधी वार्ड में मकरोनिया नपा प्रशासन ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही
सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए एजेंसियां तय हो जाएंगी। विस चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विकास कार्य समय
पर पूरे हो सकें।
गंभीरिया, शंकर नगर और शबरी वार्ड में सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए मकरोनिया नपा परिषद से प्रस्ताव पारित हो चुके हैं। इन वार्डों में भी सामुदायिक भवनों का निर्माण होगा। नगर पालिका प्रशासन ने इस्टीमेट भी तैयार करवा लिया है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया
शुरू करने का प्रयास
किया जा रहा है।
वार्ड नंबर-१४ अवंती बाई वार्ड में हाल ही में सामुदायिक भवन का भी लोकार्पण
किया गया है।
६ महीनों में सभी जगह बनाएंगे
विस चुनाव के कारण थोड़ा समय लग सकता है लेकिन फिर भी
छह से सात महीनों में सभी वार्डों में सामुदायिक भवन बनाने की प्लानिंग बनाई है। इन भवनों की क्षेत्र के लिए बेहद आवश्यकता है।
सुशीला रोहित, अध्यक्ष, मकरोनिया नगर पालिका
Hindi News / Sagar / सागर की इस नगर पालिका के फैसले से मिलेगी विकास को नई उड़ान