सागर

कीचड़ में फिसलकर गिरने से चोटिल हो रहे वाहन चालक

कंपनी द्वारा नहीं दिया जा रहा ध्यान

सागरJun 17, 2021 / 07:36 pm

sachendra tiwari

Drivers getting injured due to slipping in the mud

बीना. खुरई रोड पर ब्रिज निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। हल्की बारिश होते ही बाजू से बनाई गई सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है और दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गिरने लगते हैं। गुरुवार की दोपहर हुई बारिश के बाद गड्ढों के बाजू से निकलने वाले कई दो पहिया वाहन चालक फिसल कर गिर गए। अन्य बाइक चालकों को भी यहां से संभलकर निकलना पड़ा, यदि थोड़ी से चूक हो जाए तो गिरकर घायल होने का खतरा बना रहता है। इसके बाद भी कंपनी द्वारा यहां व्यवस्था नहीं की जा रही है। अभी तो हल्की बारिश हो रहे आने वाले दिनों में जब लगातार बारिश होगी तब स्थिति गंभीर हो जाएगी। बारिश के पूर्व काम शुरू करने के पहले वाहनों को निकालने के लिए पर्याप्त जगह नहीं दी गई है और न ही वाहनों को दूसरी जगह से डायवर्ट किया गया है। इन गड्ढों के बाजू से भारी वाहन भी निकल रहे हैं।

Hindi News / Sagar / कीचड़ में फिसलकर गिरने से चोटिल हो रहे वाहन चालक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.