पुलिस के अनुसार मृतक संतोष आठ्या गौरझामर निवासी मनोज विश्वकर्मा का ड्राइवर था, वह मनीष के साथ 28 दिसंबर को सागर आया, जहां आरोपी तरुण सोनी, मनोज दांगी, सागर राजपूत, कार मालिक मनीष विश्वकर्मा ने शराब पार्टी की और इसी दौरान विवाद हो गया, जिसके बाद आरोपियों ने मृतक को निर्वस्त्र करके उसके बेरहमी से मारपीट की। मारपीट में आई गंभीर चोटों के चलते संतोष की मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मकरोनिया के दीनदयाल नगर निवासी आरोपी तरुण सोनी, लक्ष्मीनगर निवासी सागर पुत्र मूरत राजपूत, कार मालिक मनीष पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा व वर्तमान में बहेरिया क्षेत्र में रहने वाले गौरझामर निवासी मनोज पुत्र जाहर दांगी को गिरफ्तार कर लिया है।
– यह है मामला
गौरझामर निवासी 32 वर्षीय संतोष आठ्या शनिवार 28 दिसंबर को नरयावली जाने का बोलकर 2 लोगों के साथ घर से निकला था, लेकिन परिजनों को दूसरे दिन उसकी मौत की खबर मिली। परिजनों ने मृतक का शव मिलने के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए गौरझामर में चक्काजाम किया और अगले ही दिन सोमवार को घटना के वीडियो वायरल हो गए, जिसमें कुछ लोग मृतक संतोष निर्वस्त्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद बहेरिया थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया लिया था।