scriptमकरोनिया में सैलून की आड़ में स्पा के साथ चल रहा गंदा धंधा | Patrika News
सागर

मकरोनिया में सैलून की आड़ में स्पा के साथ चल रहा गंदा धंधा

जिस्मफरोशी का कारोबार शहर से ज्यादा मकरोनिया क्षेत्र में पैर पसार रहा है। यहां सैलून की आड़ में स्पा और देह व्यापार चल रहा है। कारोबार को बढ़ाने के लिए संचालक ने उत्तर भारत सहित दिल्ली, मुंबई की युवतियों को काम पर रखा है,

सागरDec 13, 2024 / 11:41 am

Madan Tiwari

फोन पर ही स्वीकार रहा सब कुछ, दूसरे जिलों में भी सेंटर चल रहे

सागर. जिस्मफरोशी का कारोबार शहर से ज्यादा मकरोनिया क्षेत्र में पैर पसार रहा है। यहां सैलून की आड़ में स्पा और देह व्यापार चल रहा है। कारोबार को बढ़ाने के लिए संचालक ने उत्तर भारत सहित दिल्ली, मुंबई की युवतियों को काम पर रखा है, जो रुपयों के लिए कुछ भी सेवा देने तैयार हैं। मकरोनिया में रजाखेड़ी तिराहे के पास स्थित क्षेत्र की पॉश कॉलोनी में संचालित इस जिस्मफरोशी के अवैध सेंटर पर नजर सबकी है, लेकिन कार्रवाई करने कोई तैयार नहीं है।

– खुद फोन कर बोला सब हो जाएगा

इन अवैध स्पा सेंटर की स्थिति यह है कि ऑनलाइन नंबर निकालकर जब ग्राहक बन फोन लगाया तो कर्मचारी ने सभी सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। कर्मचारी से बात शुरू की और एक्स्ट्रा सर्विस का बोला तो उसका कहना था कि उसका कितना रुपए लगेगा यह सेंटर जाकर ही पता लगेगा। जब उससे कहा कि हो जाएगी न व्यवस्था तो वह बोला आप चले जाओ फोन पर कहां यह बात होती हैं। ग्राहक ने उससे कहा आप पर्सनल नंबर दे दो ठीक है वह बोला कि हम कॉल करते हैं। फिर बोला हां आ जाओ हम समझ गए हैं सब हो जाएगा सब। इसके बाद सेंटर के कर्मचारी ने खुद फोन लगाया और बोला कि चले जाओ वहीं पता चल जाएगा सब। 1200 रुपए मसाज का लगेगा और अंदर कितना लगेगा तो बोला अंदर का वहीं पता चलेगा।

– दमोह में भी चल रही शाखा

मकरोनिया सैलून की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर और जिस्मफरोशी के इस अवैध अड्डे का संचालक दमोह निवासी बताया जा रहा है। उसकी सागर के अलावा दमोह में भी सेंटर की शाखा है। जिस युवक से बात हुई उसने फोन ही बताया कि सागर के अलावा दमोह में संचालित सेंटर भी उसी का है।

Hindi News / Sagar / मकरोनिया में सैलून की आड़ में स्पा के साथ चल रहा गंदा धंधा

ट्रेंडिंग वीडियो