– खुद फोन कर बोला सब हो जाएगा
इन अवैध स्पा सेंटर की स्थिति यह है कि ऑनलाइन नंबर निकालकर जब ग्राहक बन फोन लगाया तो कर्मचारी ने सभी सेवाएं मुहैया कराने की बात कही। कर्मचारी से बात शुरू की और एक्स्ट्रा सर्विस का बोला तो उसका कहना था कि उसका कितना रुपए लगेगा यह सेंटर जाकर ही पता लगेगा। जब उससे कहा कि हो जाएगी न व्यवस्था तो वह बोला आप चले जाओ फोन पर कहां यह बात होती हैं। ग्राहक ने उससे कहा आप पर्सनल नंबर दे दो ठीक है वह बोला कि हम कॉल करते हैं। फिर बोला हां आ जाओ हम समझ गए हैं सब हो जाएगा सब। इसके बाद सेंटर के कर्मचारी ने खुद फोन लगाया और बोला कि चले जाओ वहीं पता चल जाएगा सब। 1200 रुपए मसाज का लगेगा और अंदर कितना लगेगा तो बोला अंदर का वहीं पता चलेगा।
– दमोह में भी चल रही शाखा
मकरोनिया सैलून की आड़ में चल रहे स्पा सेंटर और जिस्मफरोशी के इस अवैध अड्डे का संचालक दमोह निवासी बताया जा रहा है। उसकी सागर के अलावा दमोह में भी सेंटर की शाखा है। जिस युवक से बात हुई उसने फोन ही बताया कि सागर के अलावा दमोह में संचालित सेंटर भी उसी का है।