scriptगौरव दिवस पर आयोजित गंगा आरती में जगमगाए तालाब के 12 घाट, एलिवेटेड कॉरिडोर भी सजाया | dharam samaj | Patrika News
सागर

गौरव दिवस पर आयोजित गंगा आरती में जगमगाए तालाब के 12 घाट, एलिवेटेड कॉरिडोर भी सजाया

तालाब के चारों तरफ विशेष साज-सज्जा की गई। आयोजन में प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल हुए। गंगा आरती के अवसर पर घाट के अलावा झील में क्रूज व नाव पर सवार श्रद्धालु भी गंगा आरती में शामिल हुए।

सागरDec 24, 2024 / 04:50 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

लाखा बंजारा झील के संरक्षण के लिए प्रति सोमवार चकराघाट पर आयोजित होने वाली गंगा आरती में इस बार सीएम के शामिल होने वाले थे, लेकिन समयाभाव के कारण वे नहीं पहुंच पाए। इस बार गंगा आरती में शामिल हुए श्रद्धालुओं के लिए कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला। तालाब के चारों तरफ विशेष साज-सज्जा की गई। आयोजन में प्रसिद्ध लोक कलाकार शामिल हुए। गंगा आरती के अवसर पर घाट के अलावा झील में क्रूज व नाव पर सवार श्रद्धालु भी गंगा आरती में शामिल हुए।
चकराघाट स्थित नवग्रह मंडपम के सामने डमरू दल, शंख, झालर व मंत्रोच्चार के साथ की गंगा आरती की गई। आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। सीएम डॉ. मोहन यादव आयोजन में शामिल नहीं हो पाए लेकिन गंगा आरती में जुटी भीड़ ने आयोजन का बड़ा बना दिया। गंगा आरती में रासलीला, शिव शक्ति बैंड जयपुर के सितार वादन कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। बधाई लोक नृत्य, बुंदेली वाद्य यंत्रों की आर्केस्ट्रा, ढिमरयाई, नौरता और लोकगीत की प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
घाटों के साथ एलिवेटेड कॉरिडोर भी रोशनी से नहाया-
गौरव दिवस के उपलक्ष्य में चकराघाट स्थित सभी घाटों, एलिवेटेड कॉरिडोर के दोनों ओर आकर्षक साज-सज्जा की गई। रंग-बिरंगी लाइटों से झील जगमगा उठी। झील के किनारों पर आतिशबाजी भी की गई। चकराघाट स्थित सभी 12 घाटों पर दीप जलाए गए और श्रद्धालुओं ने दीपदान किया। वहीं चकराघाट पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए आकर्षक नवग्रह मंडपम को फूलों से सजाया गया।
घाटों पर सफाई रखना हम सभी की जिम्मेदारी-
गंगा आरती के अवसर पर निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने कहा कि झील संरक्षण के लिए शुरू किए गए इस आयोजन से लोग इसके संरक्षण के लिए आगे आएं। झील हमारी आस्था का केंद्र है, यहां पर साफ-सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। घाटों पर कचरा न फैलाएं, गंदगी फैलाने वालों को रोकें इससे स्वच्छ सर्वेक्षण में भी फायदा मिलेगा। गंगा आरती के आयोजन में स्वच्छता के साथ-साथ प्रतिभाओं को मंच दिया जाता है।

Hindi News / Sagar / गौरव दिवस पर आयोजित गंगा आरती में जगमगाए तालाब के 12 घाट, एलिवेटेड कॉरिडोर भी सजाया

ट्रेंडिंग वीडियो