30 जनवरी से सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित होने वाली भागवत कथा की तैयारियों को लेकर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने निरीक्षण किया। 30 जनवरी से 5 फरवरी तक सुप्रसिद्ध भागवताचार्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय के मुखारविंद से बालाजी मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के मुख्य अनुश्री जैन एवं नगर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन है। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. वीरेंद्र पाठक, दीना भाई मेहता, मनीष चौबे, धर्मेंद्र खटीक, प्रासुख जैन, श्रीकांत जैन, केके मिश्रा, दीपक लोधी, कमलेश ठाकुर, प्रणव कन्हौआ, देवेंद्र अहिरवार, निखिल अहिरवार,विशाल खटीक, विनोद सेन,नरेंद्र सोनी एवं चंद्रप्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।