पढ़ें ये खास खबर- चीन से निकले ‘कोरोना वायरस’ की दुनियाभर में दहशत, अब तक ले चुका है 80 जानें
बाजार पर दिख रहा असर
हालांकि, यही मानसिक स्थिति चीन से व्यापार करने वाले देशभर के व्यापारियों की है। जो अब इस खतरनाक वायरस के डर से चीन यात्रा करने से कतरा रहे हैं। मध्य प्रदेश के उज्जैन के बाद जयपुर में भी कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। संभाग के कई थोक व्यापारियों ने चीन चो दूर की बात जयपुर से भी दूरी बना ली है। कोरोना वायरस के चलते संभाग के साथ साथ देशभर में होने वाले चाइनीज व्यापार का असर दिखाई देने लगा है। वायरस के चलते चाइनीज सामान की बिक्री बाजार में प्रभावित हुई है।
पढ़ें ये खास खबर- भारत आया जानलेवा वायरस, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार
इन चीजों का व्यापार प्रभावित
टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटर विनोद चौकसे ने पत्रिका से बातचीत में बताया कि, संभाग से हर महीने दस से ज्यादा व्यापारी चीन की आवाजाही करते थे। चीन से व्यापार करने वाले अकसर व्यापारी वहा से सेनेट्री, इलेक्ट्रॉनिक, ऑटोमोबाइल, खिलौनों आदि चीजें खरीदकर लाते थे, पर बीते कुछ दिनों से बाजारों में चीन से लाई जाने वाली ये चीजें प्रभावित हुई हैं।