दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा है कि, वीडियो बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन प्लांट का है, जहां ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी शराब पीते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इस तरह बर्बाद हो जाएगी ई-बाइक : स्टंटबाजी कर रहे युवा, वाहन में तोड़फोड़ भी की, वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि, ऑक्सीजन प्लांट में पदस्थ अजय पाल नामक कर्मचारी तीन ग्लास में शराब भरते हुए नजर आ रहा है। इ दौरान वो खुद भी शराब पीते हुए साफ दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, अजय पाल के साथ कमरे में और कौन कौन था, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता की ट्रैफिक पुलिसकर्मी को धमकी : पार्षद बोले- सरकार बनने पर सबक सिखाऊंगा, वीडियो वायरल
जांच के आधार पर होगी कार्रवाई
बताया जाता है कि बीएमसी का ऑक्सीजन प्लांट एक ऐसा जरूरी हिस्सा है। यहां से जीवनदायिनी गैस को अस्पताल के वार्डों समेत आईसीयू में भी सप्लाई की जाती है। नशे में जरा सी चूक एक बहुत बड़े हादसे की वजह बन सकती है। ऐसे में ऑन डयूटी कर्मचारी का यहां शराब पीना बहुत ही गैर जिम्मेदाराना रवैया सामने आया है। मामला संज्ञान में आने के बाद बीएमसी के डीन आरएस वर्मा ने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।