तीन साल से टूटी पड़ी है बाउंड्रीवाल
बस स्टैंड से तिली अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर संजय ड्राइव तक बाउंड्रीवाल करीब 300 मीटर की जगह में जर्जर स्थिति में है। संजय ड्राइव के पास दो स्थानों पर पिछले तीन साल पहले बाउंड्रीवाल झील में डली है। बाउंड्रीवाल बरसात के मौसम में ढह गई थी जिसको गरमी के मौसम में सुधरवाने की बात कही गई थी लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
ये हैं विसंगतियां
– स्मार्ट सिटी योजना में झील के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है जो इसी वर्ष शुरू होगा फिर भी निगम के जिम्मेदारों ने अपना कमीशन पक्का करने के लिए लैम्पों को लगवा दिया है।
– टूट चुकी बाउंड्रीवाल के निर्माण की जगह उसको रंगरोगन कर हजारों रुपए पानी में बहाया जा रहा है।
– बस स्टैंड के सामने, पुरारी डफरिन अस्पताल के सामने स्थित पार्कों की स्थिति दयनीय है जिनमें सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।