scriptजर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने की जगह रंगरोगन कराने लगा निगम प्रशासन | Boundary wall | Patrika News
सागर

जर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने की जगह रंगरोगन कराने लगा निगम प्रशासन

निगम में अपने लोगों को काम दिलाने के लिए भ्रष्टाचार की हदें पार, झील की जर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने का नहीं किया प्रयास, अनाप-शनाप पैसा बहा रहे निगम के जिम्मेदार

सागरMar 01, 2019 / 09:59 pm

अभिलाष तिवारी

Boundary wall

जर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने की जगह रंगरोगन कराने लगा निगम प्रशासन

सागर. नगर निगम प्रशासन द्वारा लाखा बंजारा झील की जर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने की जगह उसका रंगरोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है। बाउंड्रीवाल झील की ओर लटकी हुई है और कभी भी झील में गिर सकती है। इसके बावजूद निगम के जिम्मेदारों ने उसको सुधरवाने की जगह पुताई का काम शुरू कर दिया है। झील सौंदर्यीकरण के नाम पर निगम के नेता और अफसर अब तक लाखों रुपए एेसे कार्य पर बहा चुके हैं जो स्मार्ट सिटी योजना के तहत आने वाले दिनों में प्रस्तावित हैं।

तीन साल से टूटी पड़ी है बाउंड्रीवाल
बस स्टैंड से तिली अस्पताल को जाने वाले मार्ग पर संजय ड्राइव तक बाउंड्रीवाल करीब 300 मीटर की जगह में जर्जर स्थिति में है। संजय ड्राइव के पास दो स्थानों पर पिछले तीन साल पहले बाउंड्रीवाल झील में डली है। बाउंड्रीवाल बरसात के मौसम में ढह गई थी जिसको गरमी के मौसम में सुधरवाने की बात कही गई थी लेकिन आज तक किसी भी जिम्मेदार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है।

ये हैं विसंगतियां
– स्मार्ट सिटी योजना में झील के चारों ओर सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है जो इसी वर्ष शुरू होगा फिर भी निगम के जिम्मेदारों ने अपना कमीशन पक्का करने के लिए लैम्पों को लगवा दिया है।
– टूट चुकी बाउंड्रीवाल के निर्माण की जगह उसको रंगरोगन कर हजारों रुपए पानी में बहाया जा रहा है।
– बस स्टैंड के सामने, पुरारी डफरिन अस्पताल के सामने स्थित पार्कों की स्थिति दयनीय है जिनमें सुधार कार्य नहीं किया जा रहा है।

Hindi News / Sagar / जर्जर बाउंड्रीवाल को सुधारने की जगह रंगरोगन कराने लगा निगम प्रशासन

ट्रेंडिंग वीडियो