सिविल अस्पताल में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी उपेन्द्र भदौरिया पर भी आरोप हैं, जिसपर कार्रवाई होना तय है। अनियमितताओं के चलते कर्मचारी को भी अस्पताल से हटाया जाएगा।
बीएमओ ने जो अनियमितताएं बरती हैं, उनके समाचार लगातार पत्रिका में प्रकाशित किए गए थे। इसके बाद जांच शुरू हुई और गड़बड़ी मिलने पर बीएमओ को हटा दिया गया है। जांच टीम में सहायक ग्रेड तीन कर्मचारी उपेन्द्र भदौरिया को शामिल किया गया था। इस संबंध में भी पत्रिका ने समाचार प्रकाशित किया था और इसके बाद कर्मचारी को टीम से हटाया गया।
अभी जांच टीम ने रिपोर्ट नहीं दी है, लेकिन आगासौद में समिति का गठन बिना अनुमोदन के करने की बात सामने आई है। इसके बाद बीएमओ को वहां से हटाया गया है और उन्हें जिला कार्यालय में अटैच किया जाएगा। साथ ही उपेन्द्र भदौरिया को भी जिला कार्यालय वापस बुलाया जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद क्या अनियमितताएं हुईं हैं यह बात सामने आएगी।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, बीना