सागर

शुरू हुए बैंड-बाजा-बारात, नए साल में अब 76 दिनों तक गूंजेगी शहनाई

सागर. मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के बाद खरमास माह खत्म हो गया। 16 जनवरी गुरुवार से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। एक माह के ब्रेक के बाद शहनाइयों की धुन फिर सुनाई देने लगी। नया साल 2025 में विवाह के लगभग 76 शुभ मुहूर्त हैं।

सागरJan 17, 2025 / 11:40 am

रेशु जैन

shadi_6d893c

1 माह के ब्रेक के बाद 16 जनवरी से शुरू हुए विवाह के मुहूर्त
सागर. मकर संक्रांति पर सूर्य के मकर राशि में गोचर करने के बाद खरमास माह खत्म हो गया। 16 जनवरी गुरुवार से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो गई। एक माह के ब्रेक के बाद शहनाइयों की धुन फिर सुनाई देने लगी। नया साल 2025 में विवाह के लगभग 76 शुभ मुहूर्त हैं। मांगलिक कार्य शुरू होते ही बाजार में शादी-विवाह के लिए खरीदारी होने लगी है। कोई आभूषण की बुकिंग करा रहा है, तो कोई उपहार में देने के लिए जेवरात और अन्य गिफ्ट आयटम खरीद रहे हैं। पिछले तीन महीने से ठंडा हुआ बाजार अब शादियों के सीजन से गुलजार होने लगा है। लोग गहने, कपड़े और फर्नीचर सहित अन्य सामान की खरीदारी कर रहे हैं।शादियों के लिए शहर के सभी मैरिज गार्डन और धर्मशाला बुक हो चुके हैं। डीजे, बैंड, घोड़ा और बग्घी वालों की चांदी हो गई है। वे विवाह के शुभ मुहूर्त को लेकर उत्साहित हैं। सराफा व्यापारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू होने से व्यापार में उठाव आने की उम्मीद हैं। शादियों के लिए आर्डर आने लगे हैं।
ये विवाह के लिए शुभ मुहूर्त

जनवरी – 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26 और 27 जनवरी।

फरवरी – 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18, 19, 21, 23 और 25 फरवरी।
मार्च – 1, 2, 6, 7, 12 मार्च।

अप्रेल – 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल।

मई – 1, 5, 6, 8, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 22, 23, 24, 27 और 28 मई।
जून – 2, 4, 5, 7 और 8 जून।

नवंबर – 2, 3, 6, 8, 12, 13, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 25 और 30 नवंबर।

दिसंबर – 4, 5 और 6 दिसंबर।

Hindi News / Sagar / शुरू हुए बैंड-बाजा-बारात, नए साल में अब 76 दिनों तक गूंजेगी शहनाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.