सीएमएचओ ने ली समीक्षा बैठक
सागर•Feb 22, 2020 / 07:55 pm•
sachendra tiwari
ANM will work in the village as well as in the city, action will be taken on negligence
बीना. सिविल अस्पताल के सभाकक्ष में शनिवार को सीएमएचओ डॉ. एमएस सागर ने बैठक ली, जिसमें हितग्राही मूलक योजनाओं का सही क्रियान्वयन करने के आदेश दिए। साथ ही लापरवाही बतरने वाली एएनएम के वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बैठक में उपस्थित एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगियों को आदेशित किया है कि गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत रजिस्ट्र्रेशन अनमोल एप पर किया जाए। साथ ही सुगर, कैंसर और बीपी के मरीजों का पंजीयन शत प्रतिशत कराया जाए, जिससे उन्हें इलाज मिल सके। इसके लिए पांच उपस्वास्थ्य केन्द्र कंजिया, आगासौद, देहरी, ढांड़ और गौहर में बनाए गए हैं। सेक्टर मीटिंग समय पर आयोजित कर रिपोर्ट जिला में भेजने के लिए कहा। उन्होंने सभी एएनएम को ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ शहर में भी करने के लिए कहा। यदि इस काम में किसी ने भी लापरवाही बरती तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बीएमओ को अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रखने, डॉक्टर ड्यूटी सहित अन्य व्यवस्था बनाने के आदेश दिए। बैठक में बीएचओ एलएस शाक्य, डॉ. एनके सैनी, डीपीएम कपिल पाराशर, डीसीएम ब्रजेश तिवारी, डॉ. रामकुमार, डॉ. मनकेले, बीएमओ डॉ. संजीव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इन एएनएम पर हुई कार्रवाई
काम में लापरवाही बरतने वाली एएनएम पर कार्रवाई की गई, जिसमें कंजिया की एएनएम की विभागीय जांच करने, देवल एएनएम शारदा का सात दिन का वेतन काटने, भानगढ़ की एएनएम दो दिन का वेतन काटने, हिरनछिपा की एएनएम को कारण बताओ नोटिस, सतौरिया एएनएम एक दिन वेतन काटने, हिन्नौद की एएनएम चंपा देवी को बुधवार तक और विल्धव की एएनएम प्रमिला को दो दिन में काम पूरा करने के आदेश दिए हैं और काम पूरा न करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही मंडीबामोरा की आशा सहयोगी का पांच दिन का वेतन काटने के आदेश दिए।
Hindi News / Sagar / गांव के साथ-साथ शहर में भी काम करेंगी एएनएम, लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई