घरों में तोडफ़ोड़ करने वालें आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
सागर•Jan 21, 2022 / 09:50 pm•
sachendra tiwari
Allegations of negligence on the police, the people of Daulatpur jammed the intersection for two hours
बीना. ग्राम दौलतपुर में गुुरुवार की सुबह हुई घरों में तोडफ़ोड़, आग लगाने की घटना के बाद शुक्रवार को गांव के महिला, पुरुषों ने सर्वोदय चौराहे पर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोधी समाज के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। लोधी समाज के लोग शुक्रवार सुबह कटरा मंदिर के पास एकत्रित हुए थे, जहां जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने समझाईश देकर ज्ञापन सौंपने के लिए कहा, लेकिन कोई बात सुनने के लिए तैयार नहीं थे। मौके पर विधायक महेश राय पहुंचे और लोगों से बात कर समझाईश दी, लेकिन प्रदर्शन खत्म नहीं किया। इसके बाद सभी एकत्रित होकर सर्वोदय चौराहे पहुंचे और जाम लगा दिया। यहां पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर भानगढ़ थाना और कंजिया चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही गुरुवार की सुबह मकानों तोडफ़ोड़ हुई और आग लगाई गई। यदि गांव में पुलिस तैनात होती तो आरोपी घटना को अंजाम नहीं दे पाते। साथ ही मामले में लूट की धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं, जो लगाई जाएं। रास्ते में मिलने वाले समाज के लोगों से परेशान किया जा रहा है। इसलिए लोधी समाज के लोगों को सुरक्षा देने की मांग भी की है। दो घंटे तक चौराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जिससे वाहन चालकों के लिए परेशान होना पड़ा। तहसीलदार और एसडीओपी द्वारा मांगे माने जाने का आश्वासन देने पर एसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन खत्म किया।
महिलाओं ने रो-रो कर बताई आपबीती
प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने गुरुवार की सुबह हुई घटना रो-रो कर बताई। महिलाओं का कहना था कि मृतक के भाई सहित अन्य परिजन हथियारों के साथ आए और घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्रता की। साथ ही कट्टा अड़ाकर जान मारने की धमकी दी। फसल में मवेशियों को छोड़ दिया है, जिससे फसल पूरी बर्बाद करा दी है। साथ ही परिवार का भरण पोषण करने में परेशानी हो रही है।
Hindi News / Sagar / पुलिस पर लगाए लापरवाही बरतने के आरोप, दौलतपुर के लोगों ने दो घंटे लगाया चौराहे पर जाम