सागर

दो माह से फरार हत्या के आरोपी को आगासौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

दो हजार का इनाम भी किया गया था घोषित, पकड़ा न जाए इसलिए नहीं चलाता था मोबाइल

सागरJan 17, 2025 / 12:15 pm

sachendra tiwari

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

बीना. आगासौद गांव में 15 नवंबर को हत्या की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी को आगासौद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी पुलिस को चकमा देकर दो माह से फरार था, जिसे कंजिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने बताया कि १५ नवंबर को आगासौद गांव में नीलेश कुशवाहा ने ऊधम सिंह रजक की सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर दी थी और घटना के बाद से ही फरार था। आरोपी को गिरफ्तार करने पुलिस अधीक्षक विकास सहवाल ने दो हजार का इनाम घोषित किया था, जिसे गिरफ्तार किया गया है। नीलेश शातिर बदमाश है, जो पुलिस के लिए चकमा देता रहा। पूछताछ में उसने पुलिस के लिए बताया कि पुलिस सबसे जल्दी उन आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती है, जो मोबाइल का उपयोग करते हैं, लेकिन आरोपी ने ऐसा नहीं किया, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी पुलिस के लिए हुई। आरोपी खेतों के रास्तों से होते हुए एक जगह से दूसरी जगह आता-जाता था। वह पुलिस पर भी नजर रखे हुए था, जिस रास्ते से पुलिस एक बार निकल जाती थी वह उस रास्ते से जाता था, क्योंकि पुलिस दोबारा उस जगह से नहीं निकलती है, जिसका फायदा वह उठाता रहा। पुलिस ने तुलसीराम रजक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोपी अकेला है जिसका न परिवार है न ही कोई रिश्तेदार, जिससे पुलिस को उस तक पहुंचने में दिक्कत हुई।
एमपी, यूपी से सटे इलाकों पर रही पुलिस की नजर
पुलिस को शंका थी कि वह यूपी या अन्य जिले में भाग सकता था, जिसके बाद पुलिस ने कंजिया सहित यूपी से सटे इलाकों में उसकी तलाश की।
इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित एएसआइ मोतीलाल पायरा, प्रधान आरक्षक भुजबल, विजय कुमार, संजय राजपूत, जोगेन्द्र सिंह, आरक्षक लोकेन्द्र यादव, राहुल सिकरवार, युधिष्ठिर, रणवीर, दीपेन्द्र, रामकृष्ण, रानू दांगी, संदीप की अहम भूमिका रही।

Hindi News / Sagar / दो माह से फरार हत्या के आरोपी को आगासौद पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.