scriptइंदौर एयरपोर्ट के बाद अब इस रिफाइनरी में मिला नर कंकाल, मोबाइल और गमछे खोलेगा राज | After Indore airport male skeleton found in bina refinery | Patrika News
सागर

इंदौर एयरपोर्ट के बाद अब इस रिफाइनरी में मिला नर कंकाल, मोबाइल और गमछे खोलेगा राज

बीना रिफाइनरी में भी नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है।

सागरJan 24, 2023 / 08:27 pm

Faiz

News

इंदौर एयरपोर्ट के बाद अब इस रिफाइनरी में मिला नर कंकाल, मोबाइल और गमछे खोलेगा राज

मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट के बाद सूबे के ही सागर जिले में स्थित बीना रिफाइनरी में भी नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। हैरानी की बात तो ये है कि, मध्य प्रदेश के दो अलग अलग शहरों में कुछ घंटों के अंतर से दो नर कंकाल मिले हैं। फिलहाल, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, रिफाइनरी सफाई कर्मचारी बीपीसीएल डिस्पैच टर्मिनल में सफाई कर रहे थे, तभी नर कंकाल मिला। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद विभागीय स्तर पर आगासोद पुलिस को कंकाल के संबंध में सूचित किया गया। सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी रामेंद्र बागरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच के बाद सागर से एफएसएल टीम को बुलाया। कंकाल के पास मोबाइल, गमछा और अन्य सामान भी मिला है, जिसके आधार पर कंकाल के कनेक्शन की तलाश की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें- अब राष्ट्रीय पक्षी पर आया संकट : बड़ी संख्या में मृत पाए गए मोर, इलाके में दहशत


डेढ़ साल पुराना माना जा रहा है कंकाल

News

मामले को लेकर आगासोद थाना प्रभारी रामेंद्र बागरी का कहना है कि, बीना रिफाइनरी में कंकाल मिला है। मौके से मोबाइल, गमछा और अन्य सामान भी मिला है। एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई गई है। बताया जा रहा है कि, कंकाल करीब डेढ़ साल पुराना है।

 

यह भी पढ़ें- शराब दुकान में लूट : खिड़की से हाथ डालकर 50 हजार ले भागा लुटेरा, वारदात CCTV में कैद


एयरपोर्ट के अंदर मिला नर कंकाल

News

वहीं, इससे पहले सोमवार की रात करीब 9.30 बजे इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट पर भी उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट परिसर में एक नर कंकाल मिलने की सूचना एयरपोर्ट प्रबंधन को मिली। जानकारी के मुताबिक, एयरपोर्ट परिसर में पानी की निकासी के लिए करीब चार – चार फीट के गड्ढे बने हुए हैं। इन्हीं में से एक गड्ढे में ये नर कंकाल पाया गया है। यहां मिला नरकंकाल करीब एक साल पुराना माना जा रहा है और शरीर के सभी अंग के कंकाल हैं। कंकाल पुरुष का है या महिला का इसका फिलहाल दोनों ही जगहों पर पता नहीं चल सका है।

 

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो

https://youtu.be/3zGveWTReT4

Hindi News / Sagar / इंदौर एयरपोर्ट के बाद अब इस रिफाइनरी में मिला नर कंकाल, मोबाइल और गमछे खोलेगा राज

ट्रेंडिंग वीडियो