सागर

शराब दुकान के पास मिली गंदगी तो लगाया 30 हजार रुपए का जुर्माना

धर्मश्री स्थित शराब दुकानदार, भूमि स्वामी व अन्य दुकानदार पर कार्रवाई सागर. धर्मश्री तिराहा के पास बुधवार को निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया। धर्मश्री शराब दुकान के आसपास पानी पाउच और डिस्पोजल ग्लास का कचरा देख निगमायुक्त ने भूमि स्वामी सहित तीन लोगों पर 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 30 हजार रुपए […]

सागरJan 16, 2025 / 07:04 pm

नितिन सदाफल

 दुकानदार पर कार्रवाई

धर्मश्री स्थित शराब दुकानदार, भूमि स्वामी व अन्य दुकानदार पर कार्रवाई
सागर. धर्मश्री तिराहा के पास बुधवार को निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने निरीक्षण किया। धर्मश्री शराब दुकान के आसपास पानी पाउच और डिस्पोजल ग्लास का कचरा देख निगमायुक्त ने भूमि स्वामी सहित तीन लोगों पर 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं, शहर के प्रत्येक कोने पर बने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया जा रहा है और सौन्दर्यीकरण कर आकर्षक बनाने का प्रयास हम कर रहे हैं। नागरिकों की जिम्मेदारी है कि आगे आकर स्वच्छता में सहयोगी बनें।

जब्त हुई सामग्री

इस दौरान नगर निगम की टीम ने शराब दुकान पर नमकीन पानी पाउच और डिस्पोजल बेच रहे दुकानदार की हजारों रुपए की सामग्री जब्त की। इस मौके पर वार्डों के सफाई दरोगा और प्रभारियों को निर्देश दिए कि शहर में ऐसी सभी शराब दुकान, होटल व अन्य प्रतिष्ठान जहां पानी पाउच और डिस्पोजल सामग्री का उपयोग किया जाता है, उन्हें चिन्हित करें और गंदगी पाए जाने पर तत्काल जुर्माना करें।
मंदिरों में दोना-पत्तल उपयोग की दी समझाइश-

निगमायुक्त ने बालाजी मंदिर का निरीक्षण कर यहां के पुजारी से बात की और मंदिर प्रांगण में सिंगल यूज प्लास्टिक डिस्पोजल दोना आदि पूरी तरह बंद करने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि पुजारी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को प्रेरित करें कि वे पत्ते से बने दोना-पत्तल का उपयोग भोग प्रसादी वितरण में करें। उन्होंने निगमकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी मंदिरों के आसपास पत्ते से बने दोने उपलब्ध हों इसके लिए दोना-पत्तल बनाने व बेचने वालों के साथ मीटिंग करें, उन्हें प्रोत्साहित करें।

Hindi News / Sagar / शराब दुकान के पास मिली गंदगी तो लगाया 30 हजार रुपए का जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.