scriptजिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में जन्मे 25 बच्चे, परिजनों के चेहरों पर आई मुस्कान | Patrika News
सागर

जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में जन्मे 25 बच्चे, परिजनों के चेहरों पर आई मुस्कान

सागर. नया साल 25 परिवारों के लिए यादगार बन गया। साल 2025 की शुरूआत परिवार में नए सदस्य के आगमन के साथ हुई। 31 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे से 1 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक जिला अस्पताल में 11 और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रसूता वार्ड 14 बच्चों ने जन्म लिया। […]

सागरJan 02, 2025 / 11:13 am

Murari Soni

सागर. नया साल 25 परिवारों के लिए यादगार बन गया। साल 2025 की शुरूआत परिवार में नए सदस्य के आगमन के साथ हुई। 31 दिसंबर 2024 की रात 12 बजे से 1 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे तक जिला अस्पताल में 11 और बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के प्रसूता वार्ड 14 बच्चों ने जन्म लिया। वहीं जिले के सीएससी सेंटरों पर भी नए साल में बच्चों का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी सीएमएचओ कार्यालय में 24 घंटे बाद आएगी। नया साल यादगार बनाने महानगरों में लोग बच्चों का जन्म कराने लोग ऑपरेशन तक करा लेते हैं, लेकिन बीती रात जिला अस्पताल और बीएमसी में सामान्य डिलेवरी से ही 25 परिवारों की नए साल की खुशियां दोगुनी हो गईं।बीएमसी के अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजेश जैन ने बताया कि रात नए साल में गायनी विभाग में 14 बच्चों के जन्म हुए, जिसमें से 7 लडक़ा व 7 बेटियां हैं। वहीं जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. अभिषेक ठाकुर ने बताया कि बीती रात से एक जनवरी की शाम तक जिला अस्पताल में 11 बच्चे जन्में जिनमें 9 लडक़े व 2 बेटियां हैं। खुशी के इस मौके पर बच्चों के परिजन उत्साहित दिखे। कई परिजनों के रिश्तेदार भी गायनी विभाग के बाहर बच्चों को देखने लाइनें लगाए रहे। संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से डॉक्टर्स ने परिजनों को बच्चे के साथ फोटो लेने व उपहार देने से बना किया।

Hindi News / Sagar / जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में जन्मे 25 बच्चे, परिजनों के चेहरों पर आई मुस्कान

ट्रेंडिंग वीडियो