scriptखजुराहो से इंदौर के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल | 19664 khajuraho-Indore express train time table and running day | Patrika News
सागर

खजुराहो से इंदौर के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल

19664/Khajuraho – Indore Express – Khajuraho to Indore NWR

सागरFeb 16, 2019 / 03:20 pm

Samved Jain

khajuraho indore express

इंदौर से खजुराहो के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल

छतरपुर. इंदौर-खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस का शुभारंभ शनिवार को खजुराहो में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री की पत्नी की हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। हरी झंडी मिलते ही खजुराहो से इंदौर और इंदौर से खजुराहो के लिए अब सीधी टै्रन सुविधा हो गई है। खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस 17 फरवरी 2019 से विधिवत रूप से ट्रैक पर चलेगी। इसका टाइम टेवल, स्टॉपेज और उनका समय कुछ इस तरह होगा।
khajuraho indore express

19664खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन टाइम टेवल

khajuraho indore express

19663 इंदौर-खजुराहो एक्सप्रेस टाइम टेवल

khajuraho indore express

19664 खजुराहो से इस दिन चलेगी
रेलवे के झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नए रूट के लिए रेलवे ने 20-20 बोगियों की दो ट्रेनें उपलब्ध कराई गईं हैं। सप्ताह में चार दिन खजुराहो से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार व शनिवार को रवाना होगी।

19663इंदौर से इस दिन चलेगी

इंदौर से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को चलेगी।

Hindi News / Sagar / खजुराहो से इंदौर के लिए अब सीधी ट्रेन यहां देखें पूरा टाइम टेबल

ट्रेंडिंग वीडियो