scriptUP Election : 9 दिन में पांचवीं बार हाइवे पर मिला बम टाइमर | UP Election: Bomb timer found on highway for the fifth time in 9 days | Patrika News
रीवा

UP Election : 9 दिन में पांचवीं बार हाइवे पर मिला बम टाइमर

यूपी चुनाव से रीवा का बम टाइमर कनेक्शन, शाहपुर थाने के कोढ़वा नदी पुल पर 5 घंटे ट्रैफिक रोककर किया डिफ्यूज, नहीं था विस्फोटक, इससे पहले मनगवां व सोहागी में ओवरब्रिज के नीचे मिला था टाइमर, आरोपी ने ब्रिज पर नोट भी चिपकाया, उत्तरप्रदेश के सीएम योगी का भी जिक्र

रीवाJan 31, 2022 / 01:59 am

Balmukund Dwivedi

UP Election: Bomb timer found on highway for the fifth time in 9 days

UP Election: Bomb timer found on highway for the fifth time in 9 days

रीवा। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव का होने जा रहा है। पहले चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। इससे पहले उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे रीवा जिले में लगातार अजीबोगरीब घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को रीवा-मिर्जापुर हाइवे 135 पर शाहपुर थाने के कोढ़वा नदी पुल के नीचे बम टाइमर लगा पाया गया। जबकि इन घटनाओं के चलते हाइवे के सभी ओवरब्रिज पर पुलिस टीम शनिवार रात निगरानी रखे थी। 9 दिन में यह पांचवीं घटना है। इससे पहले मनगवां व उत्तरप्रदेश की सीमा से महज 8 किलोमीटर पहले सोहागी पहाड़ पर एक पुल के नीचे भी इसी तरह का बम टाइमर लगा पाया गया है। सभी घटनाओं में समानता यह है कि किसी तरह का विस्फोटक नहीं लगा पाया गया था। केवल टाइमर ही लगा था। हाइवे के ओवरब्रिज पर लगाए गए टाइमर के ठीक ऊपर एक नोट भी चस्पा किया गया था। इससे यही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या कोई साजिश। क्या इस तरह की घटना से यूपी चुनाव का कोई कनेक्शन है। पत्रिका पड़ताल में यह सामने आया कि इस तरह की लगातार हरकत उत्तरप्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर ही की जा रही है। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि मनगवां-प्रयागराज हाइवे व रीवा मिर्जापुर हाइवे के ओवरब्रिज पर लगाए गए टाइमर के ठीक ऊपर एक नोट भी चस्पा किया गया था। अंग्रेजी के अक्षरों में लिखे गए इस नोट में हिंदी का ही उपयोग किया गया है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र है। जिनके बारे में लिखा गया है कि यह ब्लास्ट वही रोक सकते हैं। इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस का भी उल्लेख है।
फिक्स प्वाइंट लगाने के लिए भेजा गया बल
हाइवे के ओवरब्रिज पर फिक्स प्वाइंट लगाने के लिए जिला मुख्यालय से विभिन्न थानों को पुलिस बल भेजा गया है। पुलिस हाइवे के आरेवरब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे, पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स प्वाइंट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पुलिस लाइन से थानों को 40 का बल भेजा गया है जो हर समय यहां पहरा देंगे। इसके अतिरिक्त थानों का बल भी इनके साथ ड्यूटी करेगा।
मऊगंज थाने में मामला दर्ज
मऊगंज थाने के पटेहरी ओवरब्रिज के नीचे एक दिन पूर्व बम पाट्र्स रखकर अशांति और लोग दहशत फैलाने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 505 (2), 507 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक सुराग नहीं लगा है।
कोई डर फैलाना चाहता है
सीरियल बम टाइमर मिलने की पांच घटनाओं से पता चलता है कि कोई तत्व है जो यूपी चुनाव को लेकर डर फैलाना चाहता है। इसका पता इससे भी चलता है कि रीवा जिले के बीचोंबीच स्थित मनगवां कस्बे में लगाए गए बम टाइमर के साथ चस्पा नोट में रीवा या मध्यप्रदेश पुलिस को लेकर कोई जिक्र नहीं है। किसी तरह की धमकी या कारण भी नहीं लिखा हुआ है। इसलिए साजिश और शरारत में यह पूरा मामला उलझ गया है।
खाली दिमाग या साजिश
अभी तक जो दो टाइमर पुल के नीचे से बरामद किए गए हैं, वे दोनों ही लाल रंग के डिब्बे में थे। जिसमें घड़ी लगी हुई थी और चालू हालत में थी। सोहागी पहाड़ के पुल के नीचे देर रात यह टाइमर मिला था और मनगवां का टाइमर सुबह वहां से निकलने वाले लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इससे साफ है कि यह दोनों टाइमर रात के अंधेरे में लगाए गए थे। इन्हें लगाने वाला गिरोह भी एक ही है।
यूपी पुलिस को भेजा अलर्ट
इन दोनों ही घटनाओं के बाद रीवा पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट भेज दिया है। जिसकी पुष्टि एडीजी रीवा जोन केपी वेंकटेश राव ने की है। वहीं रीवा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक मिले बम टाइमर में किसी तरह का विस्फोटक नहीं पाया गया है। हालांकि बमरोधी दस्ते ने पूरी सतर्कता और एहतियात के साथ उसे वहां से हटाकर डिफ्यूज किए जाने की कार्रवाई की थी। इससे पहले टै्रफिक रोक दिया गया था और यात्री वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था।
विस्फोटक सामग्री नहीं थी
नवनीत भसीन, एसपी रीवा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कोड़वा नदी की पुलिया के नीचे संदिग्ध सामान मिला था। पाइप को जोड़कर टेप लगाकर उसे बम का रूप देने का प्रयास किया गया है। उसके अंदर विस्फोटक सामग्री नहीं थी। संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें काम कर रही है।

Hindi News / Rewa / UP Election : 9 दिन में पांचवीं बार हाइवे पर मिला बम टाइमर

ट्रेंडिंग वीडियो