हाइवे के ओवरब्रिज पर फिक्स प्वाइंट लगाने के लिए जिला मुख्यालय से विभिन्न थानों को पुलिस बल भेजा गया है। पुलिस हाइवे के आरेवरब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे, पेट्रोलिंग पार्टी और फिक्स प्वाइंट लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास कर रही है। पुलिस लाइन से थानों को 40 का बल भेजा गया है जो हर समय यहां पहरा देंगे। इसके अतिरिक्त थानों का बल भी इनके साथ ड्यूटी करेगा।
मऊगंज थाने के पटेहरी ओवरब्रिज के नीचे एक दिन पूर्व बम पाट्र्स रखकर अशांति और लोग दहशत फैलाने पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने धारा 505 (2), 507 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक सुराग नहीं लगा है।
सीरियल बम टाइमर मिलने की पांच घटनाओं से पता चलता है कि कोई तत्व है जो यूपी चुनाव को लेकर डर फैलाना चाहता है। इसका पता इससे भी चलता है कि रीवा जिले के बीचोंबीच स्थित मनगवां कस्बे में लगाए गए बम टाइमर के साथ चस्पा नोट में रीवा या मध्यप्रदेश पुलिस को लेकर कोई जिक्र नहीं है। किसी तरह की धमकी या कारण भी नहीं लिखा हुआ है। इसलिए साजिश और शरारत में यह पूरा मामला उलझ गया है।
अभी तक जो दो टाइमर पुल के नीचे से बरामद किए गए हैं, वे दोनों ही लाल रंग के डिब्बे में थे। जिसमें घड़ी लगी हुई थी और चालू हालत में थी। सोहागी पहाड़ के पुल के नीचे देर रात यह टाइमर मिला था और मनगवां का टाइमर सुबह वहां से निकलने वाले लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इससे साफ है कि यह दोनों टाइमर रात के अंधेरे में लगाए गए थे। इन्हें लगाने वाला गिरोह भी एक ही है।
इन दोनों ही घटनाओं के बाद रीवा पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट भेज दिया है। जिसकी पुष्टि एडीजी रीवा जोन केपी वेंकटेश राव ने की है। वहीं रीवा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी तक मिले बम टाइमर में किसी तरह का विस्फोटक नहीं पाया गया है। हालांकि बमरोधी दस्ते ने पूरी सतर्कता और एहतियात के साथ उसे वहां से हटाकर डिफ्यूज किए जाने की कार्रवाई की थी। इससे पहले टै्रफिक रोक दिया गया था और यात्री वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा ने बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र के कोड़वा नदी की पुलिया के नीचे संदिग्ध सामान मिला था। पाइप को जोड़कर टेप लगाकर उसे बम का रूप देने का प्रयास किया गया है। उसके अंदर विस्फोटक सामग्री नहीं थी। संदिग्ध वस्तु को अपने कब्जे में ले लिया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें काम कर रही है।