जवाब- भोजमुक्त में लगभग जितने भी ट्रेडिशनल कोर्स हैं जो दूसरे विश्वविद्यालयों में चलते हैं, वह सभी चल रहे हैं। एलएलबी और इंजीनियरिंग, मेडिकल के कोर्स अभी नहीं हैं।
जवाब- मध्यप्रदेश शासन की यह ओपन युनिवर्सिटी है जिसमें देशभर के लोगों को प्रवेश दिया जाता है। इसमें आयु या निवास क्षेत्र का कोई बंधन नहीं, कुछ कोर्स हैं जिसमें मध्यप्रदेश के छात्रों को इंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश मिलता है।
जवाब- यह मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम है और यूजीसी से मान्यता प्राप्त है, जिसे विदेश में भी मान्यता मिलती है।
सवाल- छात्रों के लिए जिले में कितने हेल्पलाइन सेंटर बनाए गए हैं ?
जवाब- अध्ययन केन्द्र के नाम से ये संचालित होते हैं। रीवा(सतना को छोड़कर) एवं शहडोल संभाग के २९ कालेजों में चल रहे हैं। आनलाइन प्रवेश के बाद डाक्यूमेंट अध्ययन केन्द्र में सत्यापित कराना होता है। संपर्क कक्षाओं का प्रावधान है, साल में एक विषय की १३ कक्षाएं केन्द्रों में संचालित होती हैं।
जवाब- भोजमुक्त में भी वही नाम्र्स कोरोना प्रोटोकाल के लिए हैं जो दूसरे विश्वविद्यालयों के हैं। परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से हुई हैं। सेंटर में छात्र नहीं बुलाए गए हैं। आगे भी एमपीआनलाइन के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।