scriptभोजमुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयु-क्षेत्र का कोई बंधन नहीं, विदेश में भी डिग्री को मान्यता | There is no age-limit for admission in Bhoj Mukt University, Rewa | Patrika News
रीवा

भोजमुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयु-क्षेत्र का कोई बंधन नहीं, विदेश में भी डिग्री को मान्यता

पत्रिका-एफएक्यू—- भोजमुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार ने पाठ्यक्रम और प्रवेश को लेकर दी जानकारी

रीवाNov 04, 2020 / 11:53 am

Mrigendra Singh

rewa

There is no age-limit for admission in Bhoj Mukt University, Rewa


रीवा। कोरोना संक्रमण काल में दूरवर्ती शिक्षा पद्धति को देशभर के विश्वविद्यालयों द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है। मध्यप्रदेश में लंबे समय से भोजमुक्त विश्वविद्यालय के जरिए इस तरह के पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। रीवा-शहडोल संभाग के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुरेन्द्र सिंह परिहार बताते हैं कि इसमें कुछ चिन्हित पाठ्यक्रमों के अलावा सभी में प्रवेश की प्रक्रिया ओपन है। किसी तरह की आयु या फिर क्षेत्रीयता का बंधन नहीं है। इसके पाठ्यक्रमों को विदेश में भी मान्यता दी जाती है।
————
सवाल– भोजमुक्त विश्वविद्यालय में किस तरह के पाठ्यक्रम संचालित होते हैं?
जवाब- भोजमुक्त में लगभग जितने भी ट्रेडिशनल कोर्स हैं जो दूसरे विश्वविद्यालयों में चलते हैं, वह सभी चल रहे हैं। एलएलबी और इंजीनियरिंग, मेडिकल के कोर्स अभी नहीं हैं।
सवाल– इसमें प्रवेश को लेकर किस तरह की प्रक्रिया अपनाई जाती हैïï?
जवाब- मध्यप्रदेश शासन की यह ओपन युनिवर्सिटी है जिसमें देशभर के लोगों को प्रवेश दिया जाता है। इसमें आयु या निवास क्षेत्र का कोई बंधन नहीं, कुछ कोर्स हैं जिसमें मध्यप्रदेश के छात्रों को इंट्रेंस टेस्ट से प्रवेश मिलता है।
सवाल- भोजमुक्त की डिग्री की मान्यता सरकारी नौकरियों में भी है क्या?
जवाब- यह मध्यप्रदेश शासन का उपक्रम है और यूजीसी से मान्यता प्राप्त है, जिसे विदेश में भी मान्यता मिलती है।


सवाल- छात्रों के लिए जिले में कितने हेल्पलाइन सेंटर बनाए गए हैं ?
जवाब- अध्ययन केन्द्र के नाम से ये संचालित होते हैं। रीवा(सतना को छोड़कर) एवं शहडोल संभाग के २९ कालेजों में चल रहे हैं। आनलाइन प्रवेश के बाद डाक्यूमेंट अध्ययन केन्द्र में सत्यापित कराना होता है। संपर्क कक्षाओं का प्रावधान है, साल में एक विषय की १३ कक्षाएं केन्द्रों में संचालित होती हैं।
सवाल- कोरोना संक्रमण की वजह से सभी नियमित विश्वविद्यालयों के काम में बदलाव आया है, भोजमुक्त की क्या स्थिति है?
जवाब- भोजमुक्त में भी वही नाम्र्स कोरोना प्रोटोकाल के लिए हैं जो दूसरे विश्वविद्यालयों के हैं। परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति से हुई हैं। सेंटर में छात्र नहीं बुलाए गए हैं। आगे भी एमपीआनलाइन के माध्यम से प्रवेश दिए जाएंगे।

Hindi News / Rewa / भोजमुक्त विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आयु-क्षेत्र का कोई बंधन नहीं, विदेश में भी डिग्री को मान्यता

ट्रेंडिंग वीडियो