– सर्वेक्षण के कुल अंक- 7500/4451
– सिटी वाइस- 2250/2071
– सर्विस लेवल प्रोग्रेस– 3000/1780
– सर्टिफिकेशन- 2250/600
– (क) स्टार रेटिंग- 1250/400
– (ख)ओडीएफ- 1000/200
———- स्टेट लेवल रैंकिंग में 29वें नंबर पर
स्वच्छता की रैंकिंग जारी होने के बाद मध्यप्रदेश के शहरों की स्टेट लेवल रैंकिंग भी जारी हुई है। जिसमें रीवा नगर निगम को 29वां स्थान मिला है। संभाग से सिंगरौली नगर निगम का बेहतर प्रदर्शन इस बार भी रहा है। स्टेट रैंकिंग में नौवां स्थान मिला है। जबकि सतना नगर निगम को 24वां स्था हासिल हुआ है। वहीं नगर परिषदों की स्वच्छता रैंकिंग विभाग के पोर्टल पर आई तकनीकी खराबी के चलते नहीं प्राप्त हो सकी है।
रैंकिंग में उम्मीद के अनुसार रैंक प्राप्त नहीं हो पाई है। फिर भी देश के टॉप-100 शहरों में शामिल होना आगे काम करने के लिए उत्साह बढ़ाएगा। पूरा ब्यौरा प्राप्त होने के बाद समीक्षा होगी और कमियों को सुधारते हुए आगे अवार्ड प्राप्त हो इसके लिए प्रयास होगा।
अजय मिश्रा बाबा, महापौर
—
नगर निगम की पिछली रैंक से अच्छा प्रदर्शन रहा है। ओडीएफ प्लस प्लस का स्कोर नहीं जुड़ा है, उसके जुडऩे के बाद टॉप-50 के भीतर रैंक आनेे का अनुमान है। इसके साथ ही नगर परिषदों का भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। मध्यप्रदेश को स्वच्छ राज्य बनाने में रीवा जिले की भूमिका भी अहम रही है।
मनोज पुष्प, कलेक्टर रीवा
– –
–
स्वच्छता रैंकिंग में तीन लाख तक की आबादी वाले शहरों में 75वां स्थान है। पिछले वर्ष की तुलना में रैंक सुधरी है। ओडीएफ प्लस प्लस के 600 अंक जुडऩे चाहिए लेकिन 200 अंक ही जुड़े जिससे रैंक नीचे चली गई है। सर्वे टीम को जानकारी भेज दी गई है, इसमें जल्द ही सुधार होगा।
मृणाल मीना, आयुक्त नगर निगम रीवा
—-
—
2022–97
2021–93
2020– 116
2019–75
2018–49
2017—38
2016- 398
———–
———