सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने रिश्वतखोर आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला के खिलाफ तत्काल एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश जारी कर दिए है। यही नही, एसपी विवेक सिंह ने इस मामले में मऊगंज थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के खिलाफ भी कारर्वाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है।
यह भी पढ़ें- बगावत रोकने के लिए कांग्रेस ने खोजी नई तरकीब, खुद दिग्विजय सिंह मंच से कर रहे हैं ये काम
जांच के बाद लिया जाएगा एक्शन- एसपी
मामले को लेकर एसपी विवेक सिंह का कहना है कि, आरक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरक्षक वीरेंद्र शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही, मऊगंज थाना प्रभारी को भी लाइन अटैच किया गया है। यही नहीं, आरक्षक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, एसपी का कहना है कि, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।